भूटान के क्षेत्रों पर चीन ने किया कब्जा
नई दिल्ली: दुनिया के कई देश चीन के विस्तारवादी नीतियों से परेशान हैं. चीन की गलत नीतियों का ताजा शिकार भूटान होता दिख रहा है. कुछ नए सैटेलाइट इमेज में सामने आए हैं जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह चीन भूटान के बेयुल खेनपाजोंग में एक नदी घाटी के किनारे टाउनशिप का निर्माण कर रहा है. चीन निर्माण के माध्यम से पूर्वोत्तर भूटान में अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास कर रहा है. चीन की तरफ से इस तरह का निर्माण ऐसे समय में किया जा रहा है जबकि दोनों देशों के बीच सीमा को लेकर वार्ता जारी है. जकारलुंग क्षेत्र में निर्माण से चीन ने साफ संकेत दे दिया है कि वो इस क्षेत्र पर अपने दावों को किसी भी हालत में छोड़ने के लिए तैयार नहीं है.
(एसओएएस) में तिब्बती इतिहास के विशेषज्ञ, प्रोफेसर रॉबर्ट बार्नेट ने कहा है कि यह चीन की तरफ से एक कमजोर पड़ोसी देश के सांस्कृतिक महत्व वाले क्षेत्र पर अवैध कब्जा की तरह है.