रायडीह प्रखंड के नीच डुमरी ग्राम के 100 घरों को सोलर पावर से किया गया रोशन

रायडीह प्रखंड के नीच डुमरी ग्राम के 100 घरों को सोलर पावर से किया गया रोशन

गुमला। गुमला जिले के रायडीह प्रखंड स्थित नीच डुमरी ग्राम को पूर्ण रूप से सोलर पावर से अच्छादित करने का कार्य पूर्ण हुआ। झारखंड बिजली वितरण निगम की ओर से जरेडा के द्वारा स्विचर कंपनी के सहयोग से इस कार्य को सफलता पूर्वक किया गया। नीच डुमरी के 100 घरों के लिए 25 के किलोवाट के सोलर बिजली कनेक्शन से पूरे ग्राम को अच्छादित किया गया है । इसका कार्य पूर्ण हो चुका है। जिसके लिए ग्राम वासियों ने सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। स्वीचर कंपनी के जनरल मैनेजर राजेश सिंह एवं बिजली विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुमला जिले के कई चिन्हित ग्राम हैं जहां बिजली की सुविधा उपलब्ध कराने में समस्या आ रही थी। लगभग 7 वर्ष पूर्व ऐसे चिन्हित ग्रामों में केंद्र सरकार के दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत उक्त ग्रामों को सोलर बिजली कनेक्शन से जोड़ा गया था। 5 वर्षों तक सोलर पावर की गारंटी के साथ उक्त ग्रामों में कार्यरत कंपनियों ने उसका मेंटेनेंस किया, जिसके पश्चात ग्रामीणों को स्वयं मिल कर उसका मेंटेनेंस करना था। जिले के 28 ग्रामों में सोलर पावर के उचित मेंटेनेंस नहीं हो पाने के कारण वहां के नागरिकों को पुनः बिजली की समस्या का सामना करना पड़ा, जिसे देखते हुए राज्य सरकार की ओर से वैसे ग्रामों को चिन्हित कर वहां की सोलर लाइट की मरम्मती करने हेतु आदेश प्राप्त हुआ ।

झारखंड बिजली वितरण निगम की ओर से जरेडा के सहयोग से उक्त ग्रामों में पूर्व में लगे सोलर सिस्टम की मरम्मती एवं कई ग्रामों में नए रूप से सोलर पावर लगाने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को नीचडुमरी ग्राम के 100 घरों को सोलर बिजली की सुविधा से अच्छादित कर दिया गया है। इसके अलावा गुमला के और 27 ग्रामों/ टोलों में सोलर बिजली की सुविधा को दुरुस्त किया जाएगा एवं 5 ग्रामों, टोलों में डीएमएफटी/एससीए मद से नए सोलर बिजली पावर लगाएं जाएंगे। जिले के लगभग 1700 से अधिक घरों को मार्च माह से पूर्व संभावी रूप से सोलर बिजली की सुविधा से जोड़ने के लिए कार्य किया जा रहा है।

 

 

Tags:

About The Author

Latest News

आज का राशिफल 8 सितंबर 2024: सफलता सीढ़ियां चढ़ेंगे ये राशि वाले आज का राशिफल 8 सितंबर 2024: सफलता सीढ़ियां चढ़ेंगे ये राशि वाले
मेष   विद्यार्थी उच्च शिक्षा में काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।वैवाहिक जीवन मधुर रहेगा।  होटल व्यापारियों की आमदनी में वृद्धि होगी। प्रियजनों...
करोडों की ज़मीन से नगर निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण 
झारखंड के वकीलों के साथ धोख़ाधड़ी कर रही राज्य सरकार : सुधीर श्रीवास्तव
ट्रैक्टर से दबकर बच्ची की मौत
ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करते पांच गिरफ्तार
टेट सफल सहायक अध्यापक संघ  ने शिक्षामंत्री आवास तक न्याय मार्च निकाला
बांधवगढ टाइगर रिजर्व में हाथी महोत्सव शुरू, सात दिवस चलेगी हाथियों की पिकनिक