16 घंटे बाद हुआ माफिया के शव का पोस्टमार्टम

गुरुवार हनुमानगंज का एरिया गोलिगों की तड़तड़ाहट से गूंज गया

यूपी एसटीएफ और कोतवाली देहात थाने की टीम एक लाख के इनामिया बदमाश विनोद उपाध्याय को इनकाउंटर करने के बाद गाड़ी पर लादकर राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर ले गई।

सुल्तानपुर। गुरुवार सुबह तड़के 3ः30 बजे के आसपास वाराणसी-लखनऊ हाइवे पर हनुमानगंज का एरिया गोलिगों की तड़तड़ाहट से गूंज गया। स्थानीय लोगों की नींद गोलियों की आवाज से टूटी लोग जब तक कुछ समझ पाते जब तक यूपी एसटीएफ और कोतवाली देहात थाने की टीम एक लाख के इनामिया बदमाश विनोद उपाध्याय को गाड़ी पर लादकर राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर पहुंच चुकी थी। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। करीब तीन-चार घंटे बाद सोशल मीडिया पर खबर वायरल हुई तो हड़कंप मच गया। 

                 पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखाया और विधिक कार्रवाई शुरू की। एसओ कोतवाली देहात श्याम सुंदर ने बताया कि एसटीएफ सीओ दीपक सिंह की तहरीर पर इनामिया विनोद के विरुद्ध 307, प्रतिबंधित असलहा रखने व आर्म्स एक्ट आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर करीब 12 घंटे तक शव पोस्टमार्टम हाउस में ही रखा रहा। देर शाम लगभग 6ः30 बजे के आसपास जब परिजन पहुंचे तो शव पोस्टमार्टम हाउस ले जाया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने नाम बताया कि परिवार से भाई देर शाम आया था। उसके आने के बाद शव को पोस्टमार्टम में ले जाया गया। पोस्टमार्टम हाउस पूरी तरह छावनी में तबदील था। एसटीएफ के जवान स्वयं पूरे मामले को हैंडल कर रहे थे। किसी भी व्यक्ति को यहां फटकने नहीं दिया गया। हद ये है कि परिवार को मीडिया से बात करने की इजाजत नहीं थी। करीब 8 बजे रात के आसपास पोस्टमार्टम शुरू हुआ जो लगभग 10 बजे के बाद समाप्त हुआ। उसके बाद भाई शव लेकर गंतव्य की ओर गया। सीएमएस डॉ एसके गोयल ने बताया कि दो डॉक्टरों के पैनल ने पीएम की कार्रवाई किया है। पीएम में वीडियो ग्राफी भी कराई गई है।पोस्टमार्टम स्थल पर लगभग आधा दर्जन चार पहिया वाहन मौजूद थे। जिसमें सिविल पुलिस की एक गाड़ी, एक एम्बुलेंस के अलावा एसटीएफ की चार गाड़िया थी।

Tags:

About The Author