कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा का लखनऊ में हुआ समापन
अलीगढ़ से आलोक गौड़ के नेतृव में शामिल हुए सैकड़ों कार्यकर्ता
अलीगढ़ । कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा जिला सहारनपुर से प्रारम्भ होकर विभिन्न जनपदों में होते हुए मुज्जफरनगर,बरेली,मुरादाबाद, रामपुर,अमरोहा,शाहजहाँपुर,हरदोई और सीतापुर से गुजरते हुए लखनऊ पहुँच कर शहीद स्मारक पर समापन हुई।वहीं यूपी.जोड़ो यात्रा समापन के दौरान पार्टी के प्रदेश प्रभारी महासचिव अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अविनाश पाण्डेय,राष्ट्रीय सचिव सह-प्रभारी उ.प्र.धीरज गूजर,राष्ट्रीय सचिव सह-प्रभारी तौकीर आलम, कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अजय राज ने उपस्थित सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आगामी लोक सभा चुनाव 2024 को जीतने के लिए पुरजोर आव्हान किया। इधर यू.पी.जोड़ो यात्रा में अलीगढ कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक आलोक गौड़ के नेतृत्व में बस द्वारा व अपने निजी वाहनों से सेकड़ों कार्यकर्ताओं ने इस यू.पी.जोड़ो यात्रा में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस दौरान आलोक गौड़ ने एक नए जोश,उर्जा और उत्साह के साथ अपने साथ गए सभी पदाधिकारियों उत्साहवर्धन किया और सभी के साथ हाथ में ध्वज लेकर इस यू.पी.जोड़ो यात्रा में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त किया। इस मौके पर मुख्य रूप से सौरभ पाराशर,मोहम्मद जाकिर हुसैन,विक्की चौहान,मोहम्मद अजहर,मोहम्मद आमिर,शहजाद हुसैन और सुमित कठेरिया आदि लोग उपस्थित रहे।