एसएम शर्मा ने मंडल रेल प्रबंधक का सम्भाला पदभार
By Harshit
On
लखनऊ। नवनियुक्त एसएम शर्मा ने उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के नव-नियुक्त मंडल रेल प्रबंधक के रूप में निवर्तमान मंडल रेल प्रबंधक, डॉ. मनीष थपल्याल से कार्य भार ग्रहण किया। बता दें कि श्री शर्मा दक्षिणी रेलवे के तिरुवनंतपुरम मंडल में मंडल रेल प्रबंधक के पद पर कार्य कर रहे थे। इसके अतिरिक्त पूर्व में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉपोर्रेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में समूह महाप्रबंधक मुख्य राजभाषा अधिकारी और हेवी हॉल इंस्टीट्यूट डीएफसीसीआईएल, नोएडा के डीन के अतिरिक्त प्रभार के साथ राष्ट्रीय भारतीय रेलवे अकादमी, वडोदरा में प्रबंधन में वरिष्ठ प्रोफेसर, रेलवे बोर्ड में निदेशक, ट्रैक्शन और उत्तर रेलवे में अनेक महत्वपूर्ण पदों पर भी कार्य किया है।
एसएम शर्मा ने आईआईएससी बैंगलुरू के साथ एमओयू के तहत हॉट बॉक्स डिटेक्टरों के माध्यम से प्रौद्योगिकी प्रेरण और मशीन विजन निरीक्षण प्रणाली का प्रावधान प्राप्त किया और 'रोलिंग स्टॉक, क्रू और आपदा प्रबंधन से संबंधित परिचालन और नीतिगत मुद्दों का प्रबंधन पेपर प्रस्तुत किया।
उन्होंने प्रतिष्ठित पत्रिकाओं और पुस्तकों में रेलवे प्रौद्योगिकी पर शोध पत्र प्रकाशित किए हैं। इन्होंने भारतीय रेलवे मैकेनिकल इंजीनियर्स सेवा 1991 बैच के अधिकारी हैं। इसके साथ ली कुआन यी स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी, सिंगापुर से लोक प्रशासन में स्नातकोत्तर किया है और ब्रिटेन के ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से शेवनिंग सीआरआईएसपी स्कॉलर हैं। वह भारतीय प्रबंधन संस्थान, कोझिकोड से रणनीतिक प्रबंधन में पीएचडी कर रहे हैं। पदभार ग्रहण करने के बाद मंडल के समस्त विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर मंडल में रेल से सम्बंधित प्रगतिशील विभिन्न विकास कार्यो एवं परियोजनाओ की जानकारी ली।
Tags: lucknow
About The Author
Latest News
मरीज का इलाज होना ज्यादा जरूरी, उसके पास पैसे हैं नहीं हैं ये जरूरी नहीं : डाॅ. त्यागी
09 Sep 2024 10:23:48
डाॅ बीपी त्यागी के द्वारा जेल में कैदियों का इलाज निशुल्क किया गया, ऐसे जज़्बे और जुनून की सराहना होना...