लघु उद्योगों पर सेमिनार का आयोजन

उद्यम संबंधी सभी सुविधाओं की जानकारी एक ही मंच पर सुलभ हो-अरुण भाटिया

लघु उद्योगों पर सेमिनार का आयोजन

लखनऊ। लघु उद्योग भारती सूक्ष्म, लघु उद्योगों का एकमात्र अखिल भारतीय संगठन हैं। प्रदेश के विभिन्न जिलों में संगठन की 75 इकाईयां कार्यरत हैं। लघु उद्योग भारती लखनऊ इकाई द्वारा सिडबी के सहयोग से गोमतीनगर स्थित होटल फेयरफील्ड मेरिअट में उद्यमियों के ज्ञानवर्धन उद्योगों को प्रोत्साहन एवं विस्तार, विकास के उद्देश्य से एक सेमिनार का आयोजन किया गया।
 
इस सेमिनार में सिडबी की विभिन्न योजनाओं जैसे टर्म लोन निर्यात लोन इक्विटी सहायता ऊर्जा संरक्षण सहायताओं आदि की जानकारी को विस्तार से दी गई। ओएनडीसी,ट्रेड्स, सूक्ष्म लघु उद्योगों के लिए क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट आदि पर भी चर्चा की गई। सेमिनार को संबोधित करते हुए भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी)लखनऊ के महाप्रबंधक मनीष सिन्हा  ने कहा कि सिडबी सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र के प्रसार, वित्तपोषण और विकास के लिए प्रमुख वित्तीय संस्थान के रूप में कार्य करता है । सिडबी उद्यमशीलता को बढ़ावा देता है और उद्यमियों के विकास और क्षमता निर्माण में भी सहायता करता है। सिडबी एमएसएमई के सामने आने वाली विभिन्न गैर-वित्तीय चुनौतियों का समाधान करने के लिए उनके प्रचार और विकास में भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाता है। उन्होंने "मिशन स्वावलंबन" के बारे में बताया और मिशन के तहत, सिडबी उद्यमिता संस्कृति का प्रसार करता है और युवाओं को "नौकरी चाहने वालों" से "नौकरी निर्माता" में बदल देता है। यह उद्यमशीलता पारिस्थितिकी तंत्र के समग्र प्रचार और विकास के लिए एक छत्र कार्यक्रम है। प्रधान मंत्री के 'पंचामृत' मिशन के अनुरूप, सिडबी ने एमएसएमई के लिए पंचतत्व मिशन शुरू किया है, जो पांच तत्वों का प्रतीक है। इस दृष्टिकोण का लक्ष्य टिकाऊ और जिम्मेदार व्यवसाय बनाना है जो पर्यावरण और सामाजिक कल्याण में योगदान देता है।
 
उन्होंने बताया कि सिडबी के पास एमएसएमई के लिए उनकी जरूरतों के अनुसार उचित मूल्य पर सभी प्रकार के उत्पाद हैं। उन्होंने कहा कि सिडबी अब एमएसएमई के लिए एक फिन-टेक बैंक है और सभी ऋण आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में स्वीकार करता है। सिडबी ने एक फिन-टेक प्लेटफॉर्म विकसित किया है जिसे एमएसएमई के लिए एक्सप्रेस लोन कहा जाता है, जहां सभी ऋण आवेदन और दस्तावेज डिजिटल रूप से लिए जाएंगे और डिजिटल रूप से स्वीकृत भी किए जाएंगे। 
प्रेजेंटेशन के दौरान विकास बलानी सहायक महाप्रबंधक, सिडबी लखनऊ शाखा ने एमएसएमई के विभिन्न क्षेत्रों  में सिडबी की विभिन्न ऋण योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये लघु उद्योग भारती लखनऊ इकाई के अध्यक्ष  अरूण भाटिया  द्वारा लखनऊ इकाई के कार्यकलापों पर चर्चा की गयी ,उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में केंद्र और प्रदेश की योगी सरकार ने एमएसएमई सेक्टर के विकास पर खासा जोर दिया है। उन्होंने कहा कि सिडबी के माध्यम से हमारा प्रयास है कि उद्यमी बंधुओं को उद्यम संबंधी सभी सुविधाओं की जानकारी एक ही मंच पर सुलभ हो ताकि उद्योग इन सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर प्रदेश के औद्योगिक विकास में अपना समुचित योगदान दे सके।
 
सेमिनार को ओएनडीसी के अमर चंद्रा व ट्रेड्स के आशीष आदित्य और सीजीटीएमएसई के एम. एस. आर. के. मूर्ति ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर रविन्द्र सिंह, सदस्य अखिल भारतीय कार्यकारिणी,  अवध संभाग की अध्यक्ष रीता मित्तल, उपाध्यक्ष केशव माथुर व  लखनऊ इकाई के उपाध्यक्ष रितेश श्रीवास्तव महामंत्री सुमित मित्तल कोषाध्यक्ष  अनुज साहनी, नीरज  गुप्ता व मनोज गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित थे।
Tags: lucknow

About The Author

Latest News

 अगले 2 दिन बारिश की संभावना, आज भोपाल-जबलपुर समेत 8 संभागों में बरसेगा पानी  अगले 2 दिन बारिश की संभावना, आज भोपाल-जबलपुर समेत 8 संभागों में बरसेगा पानी
भोपाल। मध्‍यप्रदेश में इस बार मानसून ने जमकर बारिश की है। अब तक प्रदेश में 40.6 इंच बारिश हो चुकी...
मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री मोदी को दी जन्‍म दिवस की शुभकामनाएं
मुख्य सूचना आयुक्त बने विजय यादव, राज्यपाल ने तीन सूचना आयुक्त को भी दिलाई शपथ
फूड प्रोसेस राइस मिल में लगी आग,लाखों का नुकसान
पूर्वजों के प्रति सम्मान, प्रेम और श्रद्धा का प्रतीक है पितर पक्ष : मुख्यमंत्री  साय
छत्तीसगढ़ में  भारी बारिश की चेतावनी
मुख्यमंत्री  साय आज ‘मोर आवास-मोर अधिकार‘ कार्यक्रम में होंगे शामिल