शीतकालीन अवकाश पर परिवार गया घर तो चोरों ने साफ कर दिया घर

शीतकालीन अवकाश पर परिवार गया घर तो चोरों ने साफ कर दिया घर

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में ठंड चोरों का आतंक बढ़ गया है। चोर सूने घर को अपना निशाना बना रहे है। कुछ ऐसा ही मामला थाना कृष्णनगर में प्रकाश में आया है। यहां पर एक परिवार शीतकालीन अवकाश होने पर आने गृह जनपद चला गया। अवकाश खत्म होने के बाद जब वापस घर लौटा तो घर का ताला टूटा देखकर दंग रहा गया। अंदर जाकर देखा तो जेवरात व नकदी गायब थे। तहरीर मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पवन देव सिंह पुत्र गिरवर सिंह निवासी-47-मानस नगर  ने थाना कृष्णानगर पर सूचना दिया कि 31 दिसंबर को वह शीतकालीन अवकाश अपने पूरे परिवार के साथ अपने पैतृक आवास बड़ौत जनपद बागपत गया हुआ था। पांच जनवरी  को प्रात: करीब 5.35 बजे वादी लखनऊ स्थित अपने उक्त आवास पर वापस आया तो देखा कि वादी के उक्त मकान में चोरी हो चुकी है। वादी के घर में घुसकर अज्ञात चोरों द्वारा घर में रखे सोने चांदी के कीमती जेवरात व नकदी 50,000 रुपये चोरी कर लिया गया है। इस सूचना पर थाना कृष्णानगर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

Tags: lucknow

About The Author