कैबिनेट मंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को वितरित किए प्रमाण पत्र

एलईडी वैन के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का किया गया प्रचार प्रसार

 कैबिनेट मंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को वितरित किए प्रमाण पत्र

बरेली। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘ के तहत आज जनपद बरेली के विकासखंड रामनगर के ग्राम चम्पतपुर एवं विकासखंड आलमपुर जाफराबाद के ग्राम रसूला में मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास धर्मपाल सिंह के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘ कार्यक्रम के तहत एलईडी वैन के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार किया गया तथा स्वास्थ्य शिविर में लोगों की जांच भी की गयी। पीएम उज्ज्वला के तहत नये व्यक्तियों का नामांकन किया गया। उपस्थित लोगों ने देश को विकसित बनाने का संकल्प लिया। ड्रोन से नैनो यूरिया, डीएपी का प्रदर्शन किया गया तथा  ग्राम वासियों को विभिन्न योजनाओं से आच्छादित किया गया।कृषि विभाग द्वारा जागरूकता स्टॉल लगाते हुए विभिन्न कृषि, कृषक आधारित योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया गया।
 
कृषि विभाग द्वारा मृदा परीक्षण, प्राकृतिक खेती, श्री अन्न/मिलेट्स की उपयोगिता, स्थानीय कृषि उत्पादन संगठनों के उत्पादन के प्रति प्रदर्शनी रबी अभियान के अन्तर्गत प्रगतिशील कृषकों द्वारा उच्च उत्पादकता प्राप्त करने हेतु संवाद कार्यक्रम किया गया। स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने अपने-अपने उत्पादों के स्टॉल लगाये गये। स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत स्टॉल के माध्यम से चिकित्सा परीक्षण कराया गया। पशुपालन विभाग के स्टॉल के अन्तर्गत पशुओं सामयिक टीकाकरण व रोगों के बारे में कृषकों को जागरूक किया गया। आपूर्ति एवं विपणन विभाग के स्टॉल के अंतर्गत पीएम उज्ज्वला योजना पर प्रकाश डाला गया। कृषि उत्पादन संगठनों के उत्पादन के प्रति प्रदर्शनी
 
रबी अभियान के अन्तर्गत प्रगतिशील कृषकों द्वारा उच्च उत्पादकता प्राप्त करने हेतु संवाद कार्यक्रम किया गया। कैबिनेट मंत्री द्वारा अपने कर कमलों से विकासखंड आलमपुर जाफराबाद के ग्राम रसूला में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 02 लाभार्थियों को गैस सिलेंडर, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के 02 लाभार्थियों को सांकेतिक चाबी, स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत 02 लाभार्थियों को मुफ्त शौचालय वितरित किया, बाल विकास एवं पुष्टाहार योजना के अन्तर्गत 03 महिलाओं की गोद भराई व 03 बच्चों को अन्नप्राशन कराया तथा गौ पूजन भी किया। कैबिनेट मंत्री  ने विकास खण्ड रामनगर के ग्राम
 
चम्पतपुर में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत एक लाभार्थियों को गैस सिलेंडर, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के 02 लाभार्थियों को सांकेतिक चाबी, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत 05 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड, (मेरी जुबानी मेरी कहानी के तहत निराश्रित महिला पेंशन योजनान्तर्गत 03 महिलाओं, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत 02 महिलाओं व दिव्यांग पेंशन योजनान्तर्गत एक महिला को प्रमाण पत्र वितरित किया) , कृषि सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत 03 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व कृषि यंत्र अनुदान योजनान्तर्गत एक समूह को ट्रैक्टर की चाबी वितरण किया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी आलमपुर जाफराबाद हर्षेन्द्र कुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकारी रामनगर सुखपाल सिंह, लाभार्थी सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
 
 
Tags: Bareilly

About The Author