सम्पूर्ण समाधान दिवस में लेखपाल की शिकायत करते ग्रामीण।
समाधान दिवस में ग्रामीणों ने की लेखपाल की शिकायत
एसडीएम ने दिये आरोपों की जांच के आदेश
मथुरा। शनिवार को तहसील मांट में लगे सम्पूर्ण समाधान दिवस में ग्रामीणों ने अपने क्षेत्र में तैनात लेखपाल की समय से कार्य निस्तारित नहीं करने की शिकायत की। जिस पर एसडीएम ने लेखपाल पर लगाये गये ग्रामीणों के आरोपों की जांच के आदेश दिये हैं। तहसील मांट अंतर्गत कई ग्राम पंचायत पर तैनात लेखपाल द्वारा जाति आय व निवास प्रमाण पत्रों क़े निस्तारण में वेवजह परेशान किए जाने कि शिकायत क़े बाद एसडीएम ने पूरे मामले की जांच क़े आदेश तहसीलदार को दिए हैं।
गांव सुथरिया औऱ बुंद बुलाकी क़े कई ग्रामीण शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे औऱ शिकायत की कि उनके मौजा पर तैनात लेखपाल वेवजह विभिन्न किस्म क़े आवेदनों का समय से निस्तारण नहीं करती हैं। ग्रामीणों ने सुविधा शुल्क मांगे जाने का भी आरोप लगाया। सुथरिया क़े ओमप्रकाश, अखिलेश कुमार, शिव कुमार तोमर, हुक्म सिंह, महेश चंद, विजय सिंह, दिलीप सिंह, योगेश कुमार आदि ने लेखपाल क़े खिलाफ संयुक्त रूप से शिकायत दर्ज कराई, एसडीएम प्रीति जैन ने तहसीलदार पवन कुमार गुप्ता को जांच क़े आदेश दिए हैं। इसके बाद तहसीलदार ने ज्योति शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।