मथुरा के नाम हुआ नेशनल लेवल पर बेस्ट फैशन आर्ट इंस्टालेशन अवार्ड्स

700 डिज़ाइनर्स के बीच प्रतियोगिता में हासिल किया पहला स्थान

मथुरा के नाम हुआ नेशनल लेवल पर बेस्ट फैशन आर्ट इंस्टालेशन अवार्ड्स

नेशनल लेवल पर बेस्ट फैशन आर्ट इंस्टालेशन अवार्ड्स के साथ दिशा इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी की प्रतिभागी।

मथुरा। दिशा इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी मथुरा ने दिल्ली में वर्ल्ड डिजाइनिंग फोरम, द्वारा आयोजित दो दिवसीय नेशनल डिज़ाइनर अवार्ड्स के छठे संस्करण का अनावरण हुआ, जिसमे देश के अलग अलग हिस्सों से इंस्टिट्यूट, एक्डेमी, और यूनिवर्सिटी के साथ 700 डिज़ाइनर्स के बीच प्रतियोगिता कर बेस्ट फैशन आर्ट इंस्टालेशन का अवार्ड अपने नाम कराया और मथुरा का नाम रोशन किया। इस मौके पर दिशा इंस्टीट्यूट मथुरा के 10 डिज़ाइनर छात्राओं द्वारा अलग अलग वेस्टर्न, इंडो वेस्टर्न, इथनिक, गाउन ड्रेस का प्रदर्शन कर सब लोगो का मन मोह लिया। जिसमे कुछ ड्रेसस अलग अंदाज़ में प्रदर्शित किये गये साथ ही ड्रेसेस के द्वारा के पीछे का उद्देश्य ब्रज संस्कृति का प्रतिनिधित्व किया और भगवान कृष्ण की ब्रज में की गई लीलाओं का एक संक्षिप्त वर्णन प्रदर्शित किया।

ब्रज संस्कृति को देखकर वहां बैठे लोगों का मन मुग्ध हो गया। साथ ही वहां उपस्थित सेलिब्रिटी गेस्ट सब्यासांची, शांति प्रिया, केन फर्न्स, अमित त्यागी ने ब्रज की कला को सराहा और फैशन के क्षेत्र में मथुरा को आगे ले जाने को कहा।दिशा इंस्टिट्यूट की डायरेक्टर शिखा अग्रवाल ने बताया की हमारे और मथुरा के सबसे बड़ी बात ये रही की वह इतने बड़े कार्यक्रम के बीच सेलिब्रिटी डिज़ाइनरो ने इंस्टीट्यूट के छात्राओ द्वारा बनाये गये ड्रेसस को पर्सनली डिज़ाइनर रूम मे आकर देख सब्यासांची ने बोला की अगर अभी से इन बच्चों के हाथों मे ये कला है तो आगे इनका भविष्य उज्जवल होने वाला है, इसका पूरा श्रेय इंस्टिट्यूट की फैकल्टी को दिया।

वर्ल्ड डिजाइनिंग फोरम के संस्थापक अंकुश अनामी का धन्यवाद किया जिन्होंने मथुरा जैसे शहर को इतना भव्य और विशाल मंच प्रदान किया। वही मौजूद इंस्टिट्यूट की हेड ऑफ डिपार्टमेन्ट अंकिता शर्मा ने बताया की इंस्टिट्यूट से 10 छात्राओ एनाक्षी, ज्योति, प्रियंका, अंजली, नूपुर, आयुषी, सुरभि, सिमरन, दीपाली, मिथलेश ने इन ड्रेसों को यहां सभी के समक्ष प्रस्तुत किया साथ ही इंस्टिट्यूट सृष्टि कुलश्रेष्ठ, रजत चौहान एवं वर्ल्ड डिजाइनिंग फोरम के सभी साथियो का धन्यवाद करता है जिन्होंने बच्चों को इतना बेहतरीन मंच प्रदान किया।

Tags: Mathura

About The Author