वैनी में नौ दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ शुरू
हनुमान सरोवर खलियारी से भरा गया कलश में जल
खलियारी से वैनी के लिए आठ किलोमीटर दूरी तक निकाली गई कलश यात्रा
सोनभद्र। नगवां ब्लाक अंतर्गत वैनी में नौ दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ शनिवार से शुरू हो गई। खलियारी हनुमान सरोवर से दोपहर बारह बजे कलश में जल भरकर करीब आठ किमी कलश यात्रा वैनी तक निकाली गई। कलश यात्रा में जयकारे लगाते हुए भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।कलश में जल भरकर यात्रा का शुभारंभ महायज्ञ के मुख्य यजमान राधेश्याम तिवारी व उनकी पत्नी ने विधिवत पूजा पाठ कराकर किया। कलश यात्रा महायज्ञ के कथावाचक दिलीप कृष्ण भारद्वाज के नेतृत्व में जयकारे लगाते हुए निकाली गई। महायज्ञ के कथावाचक दिलीप कृष्ण भारद्वाज के द्वारा कलश यात्रा के बाद दो बजे से श्रीराम कथा का प्रवचन किया गया। शाम को वृन्दावन से आए कलाकारों द्वारा कृष्ण रासलीला का भी कार्यक्रम रखा गया है।शतचंडी महायज्ञ के अध्यक्ष सर्वजीत सिंह, संरक्षक अमरेश पटेल,आलोक सिंह, संजय सिंह, महामंत्री विनय कुमार पाण्डेय,हिरेश द्विवेदी, परमानन्द पटेल, उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, श्यामसुंदर पांडेय, प्रदीप कुमार जायसवाल, कोषाध्यक्ष मुरारी पटेल समेत भारी संख्या में महिला, पुरुष, कन्या, बच्चे, बूढ़े श्रद्धालुओं ने महायज्ञ के कलशयात्रा में शामिल रहे।