आधा दर्जन से अधिक ग्रामों के जरूरतमंदो को डीएम ने वितरित किया कम्बल
गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व बच्चों को कराया अन्नप्रासन्न
On
बहराइच । तहसील पयागपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरान्त जिलाधिकारी मोनिका रानी ने अपर पुलिस अधीक्षक रामानन्द कुशवाहा, उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी पयागपुर आनन्द कुमार राय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस.के. सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ तहसील के ग्राम पयागपुर, नूरपुर, सहशरावा, सुहेलवा, रूकनापुर, अकरौरा के लगभग 80 निर्धन, असहाय व निराश्रितों व जरूरतमंदो को कम्बल का वितरण किया गया।इसके पश्चात् जिलाधिकारी ने अन्य अधिकारियों के साथ विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण किया। आईसीडीएस विभाग के स्टाल के निरीक्षण के दौरान गर्भवती महिलाओं मनोरमा कश्यप, संगीता देवी, प्रेमा देवी, प्रिया देवी व रीमा देवी की गोदभराई तथा नित्या, रामकेसरी व वंश का अन्नप्रासन्न भी कराया।
Tags: Bahraich
About The Author
Latest News
केजीएमयू: 5वें युवा हेमेटोलॉजिस्ट ओरिएंटेशन प्रोग्राम हुआ संचालन
15 Sep 2024 19:28:45
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में पीडीसीसी और फेलोशिप छात्रों के लिए 5वें युवा हेमेटोलॉजिस्ट ओरिएंटेशन प्रोग्राम (वाईएचओपी) का संचालन...