संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ संपन्न
On
शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध ढंग से संबंधित अधिकारी निस्तारण करें सुनिश्चित, फरियादियों को बार-बार ना लगाना पड़े दफ्तरों के चक्कर - डीएम
बलरामपुर- शासन की मंशानुरूप अमजनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु नव वर्ष का पहला संपूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी अरविंद सिंह की अध्यक्षता में तहसील बलरामपुर में संपन्न हुआ।संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने आमजनमानस की शिकायतो एवं समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना एवं कुछ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया। अन्य शिकायतों का संबधित विभागों के अधिकारियों द्वारा स्थलीय निरीक्षण करते हुए 03 दिवस के भीतर निस्तारित कियें जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करेंगे, जनमानस कों शिकायतों के निस्तारण के लिए बार- बार दफ्तरों के चक्कर ना लगाना पड़े।
उन्होंने कहा की कई बार छोटे-छोटे जमीनी विवाद लॉ एंड ऑर्डर में बड़े इश्यू बन जाते है, इसलिए अति सक्रियता के साथ कनूनगो एवं लेखपाल सभी विवादों का मौके पर जाकर निस्तारण करे। एसडीएम एवं तहसीलदार का कानूनगो एवं लेखपाल पर प्रभावी नियंत्रण हो तथा सभी थानों का तहसील के साथ बेहतर समन्वय हो। डीएम ने कहा की नव वर्ष पर सभी अधिकारी नई ऊर्जा एवं उत्साह के साथ विकास कार्यों में तेजी लाए,अधूरे परियोजनाओं को प्राथमिकता से पूरा करे। योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करते हुए उसका लाभ पात्रों तक पहुंचाएं।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, एसडीएम सदर, पीडी डीआरडीए सीपी श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
Tags: Balrampur
About The Author
Latest News
मरीज का इलाज होना ज्यादा जरूरी, उसके पास पैसे हैं नहीं हैं ये जरूरी नहीं : डाॅ. त्यागी
09 Sep 2024 10:23:48
डाॅ बीपी त्यागी के द्वारा जेल में कैदियों का इलाज निशुल्क किया गया, ऐसे जज़्बे और जुनून की सराहना होना...