हिस्ट्रीशीटर की गला रेतकर हत्या, शव खेत में मिला
बागपत। गंगनोली गांव में हिस्ट्रीशीटर पंकज राठी का शव शनिवार को खेत में पड़ा मिला है। उसकी गला रेतकर हत्या की गई। परिवार ने गांव के ही दो युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।गांगनौली गांव में रहने वाले पंकज राठी उर्फ गोटा दोघट थाना का हिस्टीशीटर है। उस पर लूट, हत्या और हत्या के प्रयास सहित 15 मामलों में मुकदमा विभिन्न थानों में दर्ज हैं। घरवालों ने बताया कि शुक्रवार की रात को खबर मिली कि खेतों में आवारा जानवर घूस गए हैं। उन्हें भगाने के लिए पंकज रात में ही खेत गया और वापस नहीं लौटा। शनिवार की सुबह खून से सनी हुई उसकी लाश खेत में मिली है। अपने खेत जा रहे किसान रोशनपाल ने शव को देख कर परिवार को खबर दी।सूचना मिलने पर दोघट थानाध्यक्ष सोनवीर सिंह सोलंकी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। खेत पर परिवार के जितेंद्र राठी पहुंचे और शव की पहचान की। छानबीन के दौरान डॉग स्क्वायड की टीम को शव के नीचे एक चाकू पड़ा मिला। इस पर परिजनों ने गांव के ही दो युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है।