पीएम मोदी के दिए गए दिव्यांग शब्द ने समाज के लोगों की सोच बदली है: आयुक्त
By Bihar
On
दिव्य कला मेला आयोजन सूरत के एसएमसी पार्टी प्लॉट अठवा लाइन्स में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, भारत सरकार द्वारा आयोजित दिव्य कला मेला के पांचवे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि श्री वी.जे राजपूत (आईएएस) विकलांग आयुक्त एवम श्री एम.के साहू सहायक महाप्रबंधक तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें। वहीं दिल्ली से इस मेले में आए कई कलाकारों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां हुई। तो वही सूरत की गायिका भूमिका के द्वारा कई गीत गजलों की प्रस्तुति हुई। इस मौके पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग सुरत के आयुक्त श्री वी जे राजपूत ने कहा की प्रधान मंत्री जी ने जो सपना इन दिव्यांगजनो के लिय संजोए है वो वाकई में सच हो रहा है। उन्होंने कहा की पीएम मोदी के दिए गए दिव्यांग शब्द ने समाज के लोगों की सोच बदली है। उन्होंने कहा कि आज दिव्यांग समाज के मुख्य धारा से जुड़ गया है। केंद्र सरकार ने विशेष रूप से दिव्यांगजनों को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं तैयार की और इसी के तहत इस मेले का आयोजन सूरत में किया गया है। दिव्य कला मेले में सुबह से शाम तक दर्शकों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी जो दिव्यांगों के द्वारा बनाए हस्तशिल्प एवं कई उद्योग की चीजे देख तारीफ कर रहे थे। यह एक अवसर होगा सभी ‘स्थानीय के लिए मुखर‘ होंगे और दिव्यांग कारीगरों द्वारा उनके अतिरिक्त दृढ़ संकल्प के साथ बनाए गए उत्पादों को देखा/खरीदा जा सकता है।
Tags:
About The Author
Latest News
मरीज का इलाज होना ज्यादा जरूरी, उसके पास पैसे हैं नहीं हैं ये जरूरी नहीं : डाॅ. त्यागी
09 Sep 2024 10:23:48
डाॅ बीपी त्यागी के द्वारा जेल में कैदियों का इलाज निशुल्क किया गया, ऐसे जज़्बे और जुनून की सराहना होना...