इंडिया गठबंधन की चिंता ना करें सुशील कुमार मोदी - संजय कुमार झा

इंडिया गठबंधन की चिंता ना करें सुशील कुमार मोदी - संजय कुमार झा

जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय में बिहार सरकार के माननीय जल संसाधन मंत्री श्री संजय कुमार झा ने प्रदेश की विभिन्न जिलों से पहुंचे आम जनों की शिकायतों को सुनकर उनके त्वरित निराकरण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

     इस कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री संजय कुमार झा ने कहा कि सुशील कुमार मोदी को इंडिया गठबंधन की चिंता नहीं करनी चाहिए। इंडिया गठबंधन में किस पद की क्या भूमिका होगी यह हम आपस में मिलकर तय कर लेंगे। उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि जाॅर्ज फर्नांडिस एनडीए गठबंधन के संयोजक थे तो क्या उन्हें एनडीए गठबंधन का मुंशी कहना उचित होगा? एक पत्रकार के सवाल के जवाब में श्री संजय कुमार झा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार चाहते थे कि अक्टूबर में ही सीट शेयरिंग हो जाए और 2 अक्टूबर को राजघाट से इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए अपने अभियान की शुरुआत करता लेकिन पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी व्यस्त हो गई लिहाजा सीट शेयरिंग में विलंब हो गया। संयोजक के पद के विषय में पूछे गए सवाल पर श्री संजय कुमार झा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन में कभी भी किसी भी पद को लेकर अपनी इच्छा नहीं जताई है। देशभर के विपक्षी दलों को एकजुट करना ही उनका मकसद था।

ईडी के रेड पर उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं इसलिए जांच एजेंसी अधिक सक्रिय दिख रही है। दरभंगा एम्स पर श्री संजय कुमार झा ने जानकारी देते हुए कहा कि बिहार सरकार ने दरभंगा एम्स के लिए नए डिजाइन का प्रस्ताव रखा है। जिसमें पिलर पर ही स्ट्रक्चर खड़ा करने की बात कही गई है। स्ट्रक्चर के नीचे बेसमेंट और पार्किंग तैयार की जाएगी और मिट्टी भराई के लिए बिहार सरकार ने 309 करोड रुपए की जो राशि आवंटित की थी उस राशि को एम्स निर्माण एजेंसी को दे दिया जाएगा।

Tags:

About The Author

Latest News

करोडों की ज़मीन से नगर निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण  करोडों की ज़मीन से नगर निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण 
लखनऊ। नगर निगम द्वारा नगर आयुक्त के आदेश पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ़ चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर...
झारखंड के वकीलों के साथ धोख़ाधड़ी कर रही राज्य सरकार : सुधीर श्रीवास्तव
ट्रैक्टर से दबकर बच्ची की मौत
ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करते पांच गिरफ्तार
टेट सफल सहायक अध्यापक संघ  ने शिक्षामंत्री आवास तक न्याय मार्च निकाला
बांधवगढ टाइगर रिजर्व में हाथी महोत्सव शुरू, सात दिवस चलेगी हाथियों की पिकनिक
सरसी आइलैंड रिजॉर्ट में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए: उप मुख्यमंत्री शुक्ल