न्यूजीलैंड संसद में भाषण देते हुए नेता का ये वीडियो जमकर हो रहा है वायरल

न्यूजीलैंड संसद में भाषण देते हुए नेता का ये वीडियो जमकर हो रहा है वायरल

न्यूजीलैंड में एक सांसद के जोरदार भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ये जिस सांसद का वीडियो है उनका नाम हाना राविती माईपी क्लार्क है। हाना अभी सिर्फ 21 साल की है और 170 साल में न्यूजीलैंड की सबसे कम उम्र की सांसद है। अपने जोरदार भाषण में 21 वर्षीय माओरी क्लार्क ने अपने मतदाताओं से एक वादा करते हुए कहा मैं आपके लिए मर जाऊंगी, लेकिन मैं आप के लिए जीऊंगी। उन्होंने अपना भाषण सभी तामरिकी माओरी को समर्पित किया। मुझे वास्तव में ऐसा लग रहा है जैसे मैंने अपना पहला भाषण पिछले साल ते पेतिहाना की 50वीं वर्षगांठ पर संसद की सीढ़ियों के बाहर पहले ही कह दिया है। 

माईपी-क्लार्क ने कहा कि मैंने वो भाषण अपने दादा-दादी को समर्पित किया। हालांकि, आज का यह भाषण  हमारे सभी बच्चों को समर्पित है। 21 वर्षीय एओटेरोआ 1853 के बाद से सबसे कम उम्र की सांसद हैं। वह पिछले साल अक्टूबर में नानाया महुता को हराने के बाद न्यूजीलैंड की संसद के लिए चुनी गईं, जो 2008 में इसके गठन के बाद से इस सीट पर काबिज थीं और न्यूजीलैंड के अनुसार 1996 से सांसद हैं। उसने अपने भाषण में कहा कि तमारिकी माओरी के लिए जो पूरी जिंदगी अपनी कक्षा के पीछे बैठे रहे हैं, व्हाकामा, पीढ़ियों से अपनी मातृभाषा सीखने के लिए इंतजार कर रहे हैं, तमरिकी के लिए जो अभी तक अपने पेपेहा में नहीं गए हैं, यह खुली बांहों के साथ आपका इंतजार कर रहा है। 

https://youtu.be/qCtGeGglyXg

Tags:

About The Author

Latest News

करोडों की ज़मीन से नगर निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण  करोडों की ज़मीन से नगर निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण 
लखनऊ। नगर निगम द्वारा नगर आयुक्त के आदेश पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ़ चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर...
झारखंड के वकीलों के साथ धोख़ाधड़ी कर रही राज्य सरकार : सुधीर श्रीवास्तव
ट्रैक्टर से दबकर बच्ची की मौत
ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करते पांच गिरफ्तार
टेट सफल सहायक अध्यापक संघ  ने शिक्षामंत्री आवास तक न्याय मार्च निकाला
बांधवगढ टाइगर रिजर्व में हाथी महोत्सव शुरू, सात दिवस चलेगी हाथियों की पिकनिक
सरसी आइलैंड रिजॉर्ट में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए: उप मुख्यमंत्री शुक्ल