सलमान खान ने लगाई ईशा-समर्थ की क्लास, घरवालों को भी लिया आड़े हाथ

सलमान खान ने लगाई ईशा-समर्थ की क्लास, घरवालों को भी लिया आड़े हाथ

नई दिल्ली: बिग बॉस 17 का वीकेंड का वार आ गया है, जिसे इस हफ्ते फैंस को बेसब्री से इंतजार था. इसका कारण अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल और ईशा मालवीय हैं, जिनके बर्ताव ने फैंस का खून खौला दिया था. लेकिन अब वीकेंड का वार आ गया है, जिसमें सलमान खान, केवल इन 3 कंटेस्टेंट की ही नहीं बल्कि सभी घरवालों की क्लास लेते हुए नजर आ रहे हैं और उनके बर्ताव को लेकर आड़े हाथ लेते हुए दिख रहे हैं. 

प्रोमो की शुरुआत में सलमान खान घरवालों से कहते हैं, अभिषेक पूरी तरह से गलत था लेकिन जिस शख्स ने उसे इस हद तक उकसाया वह गलत नहीं था? समर्थ उसके मुंह में टिश्यू डाल रहा था और कंबल फेंक रहा था और फिर उसे अपने पिता का मेंटल बेटा कहा. आप सभी इसे देख रहे थे और किसी ने समर्थ को रोकने की कोशिश नहीं की, क्या किसी ने समर्थ को बताया कि वह भी गलत था? 

आगे वह ईशा से पूछते हैं कि वह अभिषेक की जगह क्या करतीं? इस पर ईशा मालवीय कहती है कि मैंने भी समर्थ को थप्पड़ मारा होता. वहीं सलमान कहते हैं, समर्थ उन्हें उस लेवल तक भड़काना चाहते थे तो क्या यह प्लान बनाया था? इस पर समर्थ कहता है कि मुझे उसके ट्रिगर पॉइंट पता थे कि वह मेंटली कमजोर है. वहीं सलमान कहते हैं, आप ये फिनाले चाहते थे और आपको मिल गया.

इस प्रोमो को देखने के बाद लोगों ने खूब रिएक्शन दिया है औऱ कहा है कि वह यह वीकेंड का वार देखने को लिए एक्साइटेड हैं. एक यूजर ने लिखा, सलमान खान को मुनव्वर फारुकी को भी बैश करना चाहिए क्योंकि वह उनके अकेले दोस्त थे या मतलब की दोस्ती निभा रहे थे. दूसरे यूजर ने लिखा, एक एक को करमा मिलेगा जिस जिस ने अभिषेक को रुलाया है. 

 

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।