कांग्रेस को देनी पड़ेगी कितनी बड़ी 'कुर्बानी'

 कांग्रेस को देनी पड़ेगी कितनी बड़ी 'कुर्बानी'

नई दिल्ली: 'इंडिया' गठबंधन की पार्टियों में लोकसभा चुनाव के दौरान सीट शेयरिंग फॉर्मूले को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2019 के लोकसभा चुनाव में 421 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस 2024 में 300 से भी कम सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. लोकसभा चुनाव में बिहार को लेकर गठबंधन में सीटों का बंटवारा काफी हद तक क्लियर हो गया है. सूत्रों के मुताबिक, बिहार की 40 सीटों में से जेडीयू और आरजेडी 17-17 सीटों पर लड़ेंगी और कांग्रेस को पांच सीटें मिल सकती हैं. एक सीट लेफ्ट फ्रंट को जा सकती है. राज्यसभा की भी एक 1 सीट कांग्रेस को दी जा सकती है. 
यह भी पढ़ें
 बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने दावा किया कि पार्टी 9 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. उन्होंने कहा, "हम लोग पिछली बार 9 सीटों पर चुनाव लड़े थे और मोतिहारी से उपेंद्र कुशवाहा के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ा था. हम लोग चाहते हैं कि पिछली बार जितनी सीटों पर कांग्रेस ने चुनाव लड़ा इस बार भी उतनी ही सीटों पर लड़े, ऐसा सभी पार्टियां भी चाहती हैं."

झारखंड में बन सकता है ये समीकरण! 
वहीं, झारखंड की बात करें तो यहां 14 में से कांग्रेस 7 और जेएमएम 5 सीटों पर चुनाव लड़ सकती हैं. इसके अलावा आरजेडी और वाम मोर्चा को 1-1 सीटें दी जा सकती हैं. अगर जेएमएम कांग्रेस की एक सीट कम करती है तो इसके बदले कांग्रेस को एक राज्यसभा सीट मिल सकती है.

महाराष्ट्र की 48 सीटों में से शिवसेना-UBT 19, कांग्रेस 13 और एनसीपी 10 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. वहीं, प्रकाश अंबेडकर और राजू शेट्टी को 2-2 सीटें मिल सकती हैं. वहीं 4 सीटों पर अभी चर्चा जारी है. 

2019 में कहां कितनी सीटों पर कांग्रेस ने लड़ा था चुनाव

बिहार की 40 में से 9 सीटों पर चुनाव लड़ा था, इस बार केवल 05 सीटेंमहाराष्ट्र की 48 में 25 सीटों पर कांग्रेस ने उतारे थे उम्मीदवारयूपी की 80 में से 70 सीटों पर लड़ा था चुनाव, इस बार मिल सकती हैं सिर्फ 10 सीटेंबंगाल की 42 में 40 सीटों पर चुनाव लड़ा था, 2024 में सिर्फ 4 सीटों पर उम्मीदवार उतरानेकी संभावनाबिहार में कांग्रेस के प्रभारी मोहन प्रकाश ने कहा, "हमारा पक्ष है कि कांग्रेस सभी 40 सीटों पर लड़ेगी चाहे उम्मीदवार जदयू का हो, आरजेडी का हो, कांग्रेस का हो या फिर सीपीआई (एमएल) का. हमारे बीच सौहार्द संबंध हैं, जिसकी वजह से सीटों का बंटवारा अच्छे से हो जाएगा. 2019 में सिर्फ राजद और कांग्रेस ने एक साथ चुनाव लड़ा था, लेकिन इस बार कई नए दल है इसमें शामिल हो गए. हम सभी घटक दल बिहार में एक साथ ही बात करेंगे."

वहीं, रिपोर्ट्स हैं कि पंजाब में कांग्रेस और AAP के बीच गठजोड़ की संभावना कम है. पंजाब कांग्रेस के नेता AAP के पंजाब नेतृत्व के खिलाफ खुल कर बयानबाजी कर रहे हैं. हालांकि, सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में कांग्रेस और AAP के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत हो सकती है.

Tags: INDIA

About The Author

Latest News

महादेव घाट में विधिविधान से गणेश मूर्ति का विसर्जन जारी, विसर्जन कुण्ड में लगा भक्तगणों का मेला महादेव घाट में विधिविधान से गणेश मूर्ति का विसर्जन जारी, विसर्जन कुण्ड में लगा भक्तगणों का मेला
रायपुर । रायपुर में अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व अवसर पर प्रथम पूज्य देव विघ्नहर्ता श्रीगणेश की मूर्तियों का श्रद्धापूर्वक...
रायपुर में गणेश विसर्जन झांकी को लेकर रूटमैप जारी
उप मुख्यमंत्री साव ने पीएम आवास योजना के लाभार्थी परिवारों को गृहप्रवेश पर दी बधाई
मुख्यमंत्री साय ने जनसंपर्क की प्रदर्शनी का किया शुभारम्भ
मोर आवास मोर अधिकार : मुख्यमंत्री  साय ने आवास हितग्राहियों का किया अभिनंदन
स्वच्छता को बनाए सामाजिक आंदोलन, जन-जागरूकता से ही स्वच्छ होगा प्रदेश :  विष्णु देव साय
मुख्यमंत्री साय ने की भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना