दोस्त दूध लेने बाजार गया तो बारहवीं के स्टूडेंट ने लगाई फांसी
भरतपुर। अटलबंद थाना इलाके में एक नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका दोस्त दूध लेने के लिए बाजार गया था। जब वह दूध लेकर वापस कमरे पर लौटा तो, उसने अपने दोस्त का शव पंखे के कुंडे से लटका पाया। इसके बाद उसने मकान मालिक को घटना की सूचना दी, तुरंत नाबालिग के शव को पंखे के कुंडे से उतारा गया और आरबीएम अस्पताल लेकर जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। नाबालिग के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया। हैड कांस्टेबल बलवीर ने बताया कि थाना इलाके में एक 12वीं क्लास के स्टूडेंट ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया। इसके बाद 17 साल के नाबालिग का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक नाबालिग अटल बंद थाना में किराए पर कमरा लेकर रहता था। उसके साथ उसका एक दोस्त भी रहता था। दोनों नाबालिग दोस्त 12वीं क्लास में पढ़ते थे। आज एक दोस्त दूध लेने के लिए बाजार गया। जब वह आया तो दूसरे का शव पंखे के कुंडे से लटका हुआ था। नाबालिग को पंखे के कुंडे से उतारकर तुरंत आरबीएम अस्पताल लेकर गए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर अटल बंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को मोर्चरी में रखवाया गया। कुछ देर बाद मृतक नाबालिग के परिजन आ गए और उन्होंने पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया। परिजनों के मुताबिक वह पढ़ाई को लेकर टेंशन में रहता था। इसके बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया गया।