शाही शादी: ईरा, आमिर, नूपुर उदयपुर पहुंचे

शाही शादी: ईरा, आमिर, नूपुर उदयपुर पहुंचे

उदयपुर। झीलों के शहर उदयपुर में होने जा रही आमिर खान की बेटी ईरा खान की शाही शादी को उदयपुर में सेलिब्रिटीज का आना शुरू हो गया है। अभिनेता आमिर खान अपने छोटे बेटे आजाद खान के साथ शुक्रवार शाम उदयपुर पहुंचे। वे चार्टर विमान से यहां पहुंचे। जानकारी के अनुसार पहले इनके उदयपुर आने का कार्यक्रम दोपहर 1.30 बजे का था, लेकिन खराब मौसम के चलते वे शाम को उदयपुर पहुंचे। वे मुम्बई से मंगाई गई अपनी ही कार विल्फेर में बैठ कर होटल के लिए रवाना हुए। रवाना होने से पहले उन्होंने वहां मौजूद लोगो का हाथ जोड़ कर अभिवादन किया। आमिर खान से पहले उनकी बेटी ईरा खान, रीना दत्ता, नूपुर शिखरे परिचितों के साथ फ्लाइट से उदयपुर पहुंचे। उदयपुर की ताज अरावली होटल में शादी को लेकर विभिन्न आयोजन होंगे।

 

 

Tags:

About The Author