गणतंत्र दिवस के अवसर पर अनिल गुप्ता को दिल्ली किया गया आमंत्रित
शाहजहांपुर। जनपद की मॉडल ग्राम पंचायत भटपुरा रसूलपुर के प्रधान अनिल कुमार गुप्ता को दिल्ली मे गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम मे शामिल होने के लिए केंद्र सरकार ने आमंत्रित किया है l जनपद शाहजहांपुर की 1069 ग्राम पंचायतो में ग्राम पंचायत भटपुरा रसूलपुर के इकलौते प्रधान है जो इस कार्यक्रम में आमंत्रित किए गए हैं । अनिल कुमार गुप्ता 25 जनवरी को दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे ,और 26 तारीख को कार्यक्रम में शामिल होंगे , व 27 तारीख को उनकी घर के लिए वापसी होगी ,सारी व्यवस्था सरकार की तरफ से रहेगी ,एक प्रधान के लिए यह बहुत ही सम्मान की बात है, और निमंत्रण मिलने पर वह बहुत खुश भी हैं l अनिल गुप्ता को कई जगह पहले भी सम्मानित किया जा चुका है l और कई प्रदेशों में सरकार के द्वारा भ्रमण के लिए भेजा भी जा चुका है । भटपुरा रसूलपुर ग्राम पंचायत को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार भी मिल चुका है l
इस समय भटपुरा रसूलपुर जनपद शाहजहांपुर की एक टॉप मॉडल ग्राम पंचायत है ।