पत्नी लेकर गया अस्पताल तो चोरों ने साफ कर दिया घर

पत्नी लेकर गया अस्पताल तो चोरों ने साफ कर दिया घर

लखनऊ। राजधनी के चिनहट थानाक्षेत्र में रहने वाला युवक अपनी पत्नी को अस्पताल में ऑपरेशन कराने के लिए लेकर गया। अस्पताल से वापस लौट कर आया तो देखा चोरों ने घर के ताले तोड़कर नकदी व जेवरात समेत लिया। तहरीर मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

श्रीधर पाण्डेय पुत्र सुभाषचन्द्र पाण्डेय निवासी-किराये का मकान मनोज कटिहार, आनन्द लोक कालोनीने थाना चिनहट पर सूचना दिया कि तीन जनवरी वादी अपनी पत्नी के ऑपरेशन के लिए सेंट जोसेफ अस्पताल में सुबह करीब 10.30 बजे एडमिट किया था। इस दौरान वादी के उक्त घर पर कोई भी नहीं था। रात्रि करीब आठ बजे जब वादी अपने घर पर वापस आया तो देखा कि वादी के उक्त किराये के घर का दरवाजा खुला हुआ था।
 
अंदर दोनों रूम के ताले टूटे पड़े थे व घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। बगल के सीसीटीवी फुटेज को देखने पर पता चला कि दोपहर करीब 12.30 बजे एक अज्ञात व्यक्ति गेट कूदकर भागता हुआ दिख रहा है तथा उसके कंधे पर एक बैग था। अज्ञात चोर द्वारा वादी के उक्त घर में घुसकर घर में रखे सोने चांदी के कीमती जेवरात, एक अदद लैपटाप मय चार्जर, 60 हजार रुपए नगद व अन्य कीमती सामान को चोरी कर लिया गया है। इस सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 
Tags: lucknow

About The Author

Latest News

नगर में हो रही तेज बारिश से बिल में पानी भर जाने के कारण हाई टेंशन विद्युत पोल पर चढ़ा विशालकाय साँप नगर में हो रही तेज बारिश से बिल में पानी भर जाने के कारण हाई टेंशन विद्युत पोल पर चढ़ा विशालकाय साँप
फिरोजाबाद ,नगर में तीन दिन से लगातार हो रही तेज बारिश से आमजन के परेशान होने के अलावा बिलो में...
बारिश के चलते भर भराकर गिरा मकान, एक भैस, दो बकरियों की मौत
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, द्वारा “भगवान चित्रगुप्त कथा” का आयोजन
मध्य प्रदेश के पानी से भरा लहचूरा बांध,खोले गए 11 फाटक
राष्ट्रीय व राज्य स्तर के पुरुस्कार से किया सम्मानित
नौली हरनाथपुर में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन 
लगातार हो रही बारिश से जन जीवन प्रभावित, डीएम ने 12वीं तक के स्कूलों का अवकाश किया घोषित