17 को संविदा पर एमबीबीएस चिकित्सकों का होगा साक्षात्कार

जिलाधिकारी ने जिला स्वास्थ्य समिति के साथ की बैठक, दिये निर्देश

17 को संविदा पर एमबीबीएस चिकित्सकों का होगा साक्षात्कार

लखनऊ। राजधानी के कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी सूर्यपाल गंंगवार ने जिला स्वास्थ्य समिति के साथ में बैठक की। जिसमें इसके साथ ही राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 10 फरवरी से शुरू होने वाले सर्वजन दवा सेवन अभियान  को लेकर जिला समन्वय समिति के साथ जिलाधिकारी ने  बाल स्वास्थ्य, मातृ स्वास्थ्य, नवजात  स्वास्थ्य, आयुष्मान भारत योजना, सहित अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों की गहन समीक्षा क ी। नियमित टीकाकरण को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीकाकरण सारणी चस्पा जाने के निर्देश देते हुए कहाकि  टीकाकरण सत्र के आयोजन से पहले आयोजन का स्थान और समय की जानकारी भी चस्पा की जाए। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा एमओआईसी वार टीकाकरण के सेशन की समीक्षा की गई।

परंतु किसी भी  एमओआईसी द्वारा सभी जानकारी उपलब्ध कराई जा सकी जिसके लिए जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी को शो कॉस जारी करने के निर्देश दिए गए। इसी क्रम में मातृ शिशु ट्रेकिंग सिस्टम के माध्यम से लाभार्थियों को टीका लगवाने के समय और स्थान की जानकारी के लिए संदेश भेजे जाएं । जिलाधिकारी ने नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए । उक्त के बाद बैठक में जननी सुरक्षा योजना की भी समीक्षा की गई। समीक्षा में पाया गया की उक्त योजना के तहत लाभार्थियों और आशा कार्यकतार्ओं का भुगतान कुछ संस्थानों में समय से नही हो रहा है जिसके लिए कड़े निर्देश दिए गए की लाभार्थियों और आशा कार्यकतार्ओं का भुगतान ससमय कराना सुनिश्चित किया जाए।

उक्त के साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि निजी  अस्पतालों के साथ बैठक कर  बिजली संबंधी और अग्नि संबंधी सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जाएं । अपर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया की राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत  विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के तहत संविदा के आधार पर एमबीबीएस चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए 17 जनवरी को सीएमओ कार्यालय में वॉक इन- इंटरव्यू का आयोजन होगा।

जिसके लिए समाचार पत्रों में विज्ञापन दिया जा चुका है। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम,राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय वेक्टर जनित नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की भी गहन समीक्षा की गई। बैठक में जिला मलेरिया अधिकारी डा. रितु श्रीवास्तव ने बताया कि आईडीए अभियान के तहत फाइलेरियारोधी दवा एल्बेंडाजोल, डाईइथाइल कार्बामजीन और आइवर्मेक्टिन खिलाई जायेगी।

दो साल से कम आयु के बच्चों, गर्भवती और अति गंभीर बीमारी से पीड़ित को छोड़कर सभी को यह दवा खिलायी जायेगी । इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बीएन यादव, प्रजनन बाल स्वास्थ्य के नोडल अधिकारी डा. आरएन सिंह, जिला क्षय रोग  अधिकारी डा. एके सिंघल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गोपीलाल, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एपी सिंह, डा. केडी मिश्रा,  डा. संदीप सिंह, डा. निशांत निर्वाण,  जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी मौजूद रहे ।

Tags: lucknow

About The Author