रोजगार मेले का आयोजन करहल
On
मैनपुरी - प्र. जिला रोजगार सहायता अधिकारी विकास मिश्रा जनपद के समस्त हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक, आई.टी.आई. एवं डिप्लोमाधारी योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों को सूचित किय है कि दि. 09 जनवरी को कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान मंे एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान करहल रोड मंे किया जायेगा, जिसमें निजी क्षेत्र के लगभग 25 नियोजकों द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की जायेगी। उन्होने बताया कि माधवी इन्टरप्राइजेस, पॉलीमिडिकेयर प्रा.लि., याजाकी इण्डिया, चाय पॉइन्ट, एम.एस. वर्कफोर्स प्रा.लि., कमपास इण्डिया फूडसर्विस प्रा.लि., पेडगेट इलैक्ट्रोनिक्स प्रा.लि., हल्दीराम रेस्टोरेट, के.बी.एम. स्टाफिग सोल्यूशन प्रा.लि., फिलिपकार्ड, कुष्णा मारुति शीट डिवीजन लि., मिन्डा फूरुकरवा लि., बेस्ट कोकी प्रा.लि., पुखराज हर्बल केयर प्रा.लि., रक्षा सिक्योरटी, एल.आई.सी. लि., केस्ट फिनकेयर लि., अप टू स्किल, इनोविजन लि., एल एण्ड टी फाईनेन्स लि., ए.एस.वर्ड ग्रुप, ओ एण्ड जी स्किल्स इण्डिया प्रा.लि., टेली परफारमेन्स, डिक्सन इण्डिया लि., सुब्रोज इण्डिया लि., कोडपाडा नई दिल्ली द्वारा विभिन्न पदो पर भर्ती की जायेगी। इच्छुक अभ्यर्थी अपने शैक्षिक योग्यता सम्बन्धी प्रमाण-पत्रों की छायाप्रति, बायोडाटा एवं फोटो सहित प्रातः 10 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान करहल पर उपस्थित होकर प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें, रोजगार मेले मे चयन प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है।
Tags: Mainpuri
About The Author
Latest News
मरीज का इलाज होना ज्यादा जरूरी, उसके पास पैसे हैं नहीं हैं ये जरूरी नहीं : डाॅ. त्यागी
09 Sep 2024 10:23:48
डाॅ बीपी त्यागी के द्वारा जेल में कैदियों का इलाज निशुल्क किया गया, ऐसे जज़्बे और जुनून की सराहना होना...