सीआईसी प्रबंध समिति सदस्य गंगा देवी का निधन

चित्रकूट। बुंदेली सेना टीम से जुड़े धर्मेंद्र ओझा की 93 वर्षीय मां सीआईसी प्रबंध समिति की सदस्य श्रीमती गंगा देवी ओझा के निधन पर बुंदेली सेना ने शोक बैठक कर दिवंगत आत्मा की शान्ति व परिजनों को असीम दुःख की घड़ी में धैर्य व संबल देने की कामना की है। काफी दिनों से बीमार चल रही श्रीमती गंगा देवी ओझा का शुक्रवार को निधन हो गया। पुलघाट कर्वी में अंतिम संस्कार हुआ। भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे, मुन्ना करवरिया, राजा करवरिया, विनय शंकर श्रीवास्तव, गोकलेश ओझा समेत सैकड़ों लोगों ने अंतिम विदाई दी। शोक बैठक में बुंदेली सेना जिलाध्यक्ष अजीत सिंह समेत पूर्व वार्ड मेम्बर संतू सिंह, कर्वी माफी प्रधान बद्री सिंह, वीपी पटेल, जानकीशरण गुप्ता, अंकित पहारिया, अतुल सिंह, पूर्व वार्ड मेम्बर श्याम गुप्ता, राजेश पांडेय आदि मौजूद रहे।

About The Author

Related Posts