राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जनपद में होंगे भजन, कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रम
बस्ती - राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जनपद में 14 से 22 जनवरी तक समस्त राम मंदिरों, हनुमान मंदिरों एवं बाल्मीकि मंदिरों में राम कथा, रामायण पाठ, भजन, कीर्तन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम किये जायेंगे। कलेक्टेªट सभागार में आयोजित बैठक में उक्त जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सी.एस. ने पर्यटन अधिकारी को निर्देशित किया है कि कलाकारों की सूची तैयार करते हुए संबंधित कलाकरों को आमंत्रण पत्र भेेजें। इस दौरान नगर निकायों में कलश यात्रा, भजन भी किया जायेंगा। इसके लिए उन्होने उप जिलाधिकारी, ईओ नगरपंचायत को रूटचार्ट तैयार कर सफलतापूर्वक आयोजन कराये जाने का निर्देश दिया है।उन्होने संबंधित मंदिरों की सूची उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होेने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया है कि समस्त मंदिरों एवं उनके आस-पास साफ-सफाई की माकूल व्यवस्था सुनिश्चित करें। बैठक में जिला विकास अधिकारी संजय शर्मा, उप जिलाधिकारी गुलाब चन्द्र, विनोद पाण्डेय, शत्रुहन पाठक, जिला पंचायत राज अधिकारी रतन कुमार, पर्यटन अधिकारी विकास नारायण, क्षेत्राधिकारी पुलिस विनय कुमार चौहान, समस्त बीडीओ तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।