हिंडनबर्ग की रिपोर्ट कांग्रेस की साजिश थीः भाजपा
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश रूंगटा ने कहा कि कल के सुप्रीम कोर्ट के फैसले से कांग्रेस और खासकर इसके पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की एक बड़ी साजिश का भंडाफोड़ हुआ है। राहुल गांधी बराबर यह आरोप लगाते रहते हैं कि अडानी समुह सत्ता के सहयोग से अपने शेयरों में हेराफेरी कर जनता का पैसा हड़पने का काम कर रहीं है। कल के फैसले में सर्वोच्च न्यायालय में यह स्पष्ट कर दिया है कि यह आरोप बिल्कुल निराधार है तथा इसमें कहीं भी कोई सत्यता नहीं है। अभी तक के जाँच में कंपनी के किसी काम में सेबी के द्वारा कोई खामी नहीं पाई गयी तथा इसी आधार पर कांग्रेस पार्टी के लोगों द्वारा दायर जनहित याचिका को सर्वोच्च न्यायालय ने अस्वीकार कर दिया है।
यह जग जाहिर है कि हिंडनबर्ग अमेरिकी शेयर बाजार का एक शोर्ट सेलर सट्टेबाज कंपनी है जो किसी भी कंपनी के बारे में झुठी अपवाह फैलाकर निवेशकों में एक दहशत का वातावरण बनाने का काम करती है, जिससे निवेशकों का विश्वास कंपनी के प्रति कम हो जायें और उस कंपनी के शेयर के दाम गिर जायें। कांग्रेस ने हिंडनबर्ग से साठ-गांठ कर एक अप्रमाणित रिपोर्ट को आधार बनाकर अडानी के कंपनियों के प्रति दुष्प्रचार शुरू कर दिया जिससे अडानी के शेयरों के दाम बहुत तेजी से गिरे गयें और भारतीय निवेशकों को हजारों करोड़ रूपये का नुकसान हुआ। दूसरी ओर इस गोरख धंधे से हिंडनबर्ग के माध्यम से कांग्रेस की अच्छी-खासी कमाई हो गई।
सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आने के बाद कांग्रेस का असली चेहरा देश के लोगों के सामने उजागर हो गया है । हिंडनबर्ग से सांठ-गांठ कर कांग्रेस ने एक गलत रिपोर्ट प्रकाशित करवा कर न केवल कारोबार जगत को निशाना बनाया बल्कि इस आड़ में अच्छी-खासी कमाई भी कर ली। देश की जनता कांग्रेस के घोटालों से वाकिफ है हीं, यह अद्भुत कारनामा भी उसी कड़ी का एक नया घोटाला है।