हिंडनबर्ग की रिपोर्ट कांग्रेस की साजिश थीः भाजपा

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट कांग्रेस की साजिश थीः भाजपा

 भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश रूंगटा ने कहा कि कल के सुप्रीम कोर्ट के फैसले से कांग्रेस और खासकर इसके पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की एक बड़ी साजिश का भंडाफोड़ हुआ है। राहुल गांधी बराबर यह आरोप लगाते रहते हैं  कि अडानी समुह सत्ता के सहयोग से अपने शेयरों में हेराफेरी कर जनता का पैसा हड़पने का काम कर रहीं है। कल के फैसले में सर्वोच्च न्यायालय में यह स्पष्ट कर दिया है कि यह आरोप बिल्कुल निराधार है तथा इसमें कहीं भी कोई सत्यता नहीं है। अभी तक के जाँच में कंपनी के किसी काम में सेबी के द्वारा कोई खामी नहीं पाई गयी तथा इसी आधार पर कांग्रेस पार्टी के लोगों द्वारा दायर जनहित याचिका को सर्वोच्च न्यायालय ने अस्वीकार कर दिया है।

यह जग जाहिर है कि हिंडनबर्ग  अमेरिकी शेयर बाजार का एक शोर्ट सेलर सट्टेबाज कंपनी है जो किसी भी कंपनी के बारे में झुठी अपवाह फैलाकर निवेशकों में एक दहशत का वातावरण बनाने का काम करती है, जिससे निवेशकों का विश्वास कंपनी के प्रति कम हो जायें और उस कंपनी के शेयर के दाम गिर जायें। कांग्रेस ने हिंडनबर्ग से साठ-गांठ कर एक अप्रमाणित रिपोर्ट को आधार बनाकर अडानी के कंपनियों के प्रति दुष्प्रचार शुरू कर दिया जिससे अडानी के शेयरों के दाम बहुत तेजी से गिरे गयें और भारतीय निवेशकों को हजारों करोड़ रूपये का नुकसान हुआ। दूसरी ओर इस गोरख धंधे से हिंडनबर्ग के माध्यम से कांग्रेस की अच्छी-खासी कमाई हो गई।

सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आने के बाद कांग्रेस का असली चेहरा देश के लोगों के सामने उजागर हो गया है । हिंडनबर्ग से सांठ-गांठ कर कांग्रेस ने एक गलत रिपोर्ट प्रकाशित करवा कर न केवल कारोबार जगत को निशाना बनाया बल्कि इस आड़ में अच्छी-खासी कमाई भी कर ली। देश की जनता कांग्रेस के घोटालों से वाकिफ है हीं, यह अद्भुत कारनामा भी उसी कड़ी का एक नया घोटाला है।

Tags:

About The Author

Related Posts

Latest News

करोडों की ज़मीन से नगर निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण  करोडों की ज़मीन से नगर निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण 
लखनऊ। नगर निगम द्वारा नगर आयुक्त के आदेश पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ़ चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर...
झारखंड के वकीलों के साथ धोख़ाधड़ी कर रही राज्य सरकार : सुधीर श्रीवास्तव
ट्रैक्टर से दबकर बच्ची की मौत
ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करते पांच गिरफ्तार
टेट सफल सहायक अध्यापक संघ  ने शिक्षामंत्री आवास तक न्याय मार्च निकाला
बांधवगढ टाइगर रिजर्व में हाथी महोत्सव शुरू, सात दिवस चलेगी हाथियों की पिकनिक
सरसी आइलैंड रिजॉर्ट में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए: उप मुख्यमंत्री शुक्ल