वरिष्ठ अधिवक्ता शमशेर पाठक का निधन

ब्रेन हेमरेज के दौरान चल रहा था उपचार

वरिष्ठ अधिवक्ता शमशेर पाठक का निधन

चंदौली। जिले के सकलडीहा विकासखंड क्षेत्र के बथावर गांव निवासी कवि शमशेर पाठक एडवोकेट (60) बुधवार रात्रि को अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को वाराणसी के मणिकंका घाट पर हुवा। 

बतादे कि 28 नवंबर को ब्रेन हेमरेज होने के कारण उनका उपचार वाराणसी के किसी निजी अस्पताल में चल रहा था। 
मृत्यु की सूचना मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। उनकी मृत्यु की खबर सुनते ही शुभचिंतकों सहित क्षेत्रीय जनो में शोक की लहर व्याप्त है। IMG-20231129-WA0177

अधिवक्ता के साथ अच्छे कवि भी थे- श्री पाठक

अपनी कविता से अच्छे अच्छो का मन मोह लेते थे। उनकी कविता आज भी लोगों के मुंह जुबानी याद है। अपनी कविता से जनपद ही नहीं अन्य जनपदों में भी अच्छी पहचान थी।
Tags:

About The Author

Related Posts