खिलाडियो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
संत कबीर नगर ,4 जनवरी2024(सूचना विभाग)। उपक्रीड़ा अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया है की उ0प्र0 खेल निदेशालय एवं जिला प्रशासन के तत्वाधान में दिनांक 03 से 04 जनवरी 2024 तक ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘ के उपलक्ष्य पर जिला स्तरीय एथलेटिक्स बालक/बालिका वर्ग, कुश्ती बालक वर्ग की प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण सुरेश चन्द्र केशरवानी डी0डी0ओ0, उप जिलाधिकारी शैलेश कुमार दूबे द्वारा किया गया।
उप क्रीडाधिकारी दिलीप कुमार ने अतिथि को साफा बाधकर एवं बुके देकर स्वागत किया उसके उपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा पहलवानों का हाथ मिलाकर जिला स्तरीय कुश्ती बालक प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया तथा विजेता एथलेटिक्स बालक/बालिका वर्ग एवं कुश्ती बालक वर्ग के खिलाडियो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कुश्ती प्रतियोगिता में जनपद के 86 पहलवानों ने प्रतिभाग किया।
निर्णायक की भूमिका में यादवेन्द्र यादव, मंजीत, देवेन्द्र राय, मनोज यादव, आशुतोष राय, महेन्द्र यादव रहे। प्रतियोगिता संचालन विमलेश धु्रव द्वारा किया गया। इस अवसर पर अरूण कुमार पाण्डेय पूर्व जिला युवा कल्याण एवं प्रदेशिक विकास दल अधिकारी, सत्यपाल पाल सचिव जिला कुश्ती संघ, चन्द्रबली यादव सचिव जिला वालीबाल संध, वी0के विश्वास सचिव जिला फुटबाल संघ रमेश प्रसाद सचिव जिला एथलेटिक्स संघ, शैलेन्द्र सिंह गुड्डू समस्त अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षक, सुमन यादव एवं बडी संख्या में खेल प्रेम उपस्थित रहे।