जिलाधिकारी ने चौक नगर पंचायत क्षेत्र में निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने चौक नगर पंचायत क्षेत्र में निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

महराजगंज- जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा नगर पंचायत चौक क्षेत्र में निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।जिलाधिकारी ने सबसे पहले सक्सेना चौराहे पर क्लॉक टावर  का निर्माण कार्य देखा और जरूरी निर्देश देते हुए ससमय निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके बाद जिलाधिकारी  ने बाबा गोरखनाथ मंदिर में पर्यटन विभाग द्वारा कराए जा कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने कार्य की  प्रगति और परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त किया और कार्यदायी संस्था सीएलडीएफ़ को कार्य को समय से पूर्ण करने हेतु कड़ा निर्देश दिया। उन्होंने सीएलडीएफ एक्सईएन के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त की और उनके उच्चाधिकारी को अवगत कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सोनाड़ी देवी का भी निरीक्षण किया।

उन्होंने यूपीपीपीसीएल के परियोजना प्रबंधक को निर्माणाधीन शौचालय और यज्ञकुंड का कार्य समय से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।उन्होंने मंदिर में साफ-सफाई और सुंदरीकरण के संदर्भ में भी आवश्यक निर्देश दिया। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने रामग्राम अतिथि भवन के निर्माणकार्य को देखा। उन्होंने निर्माण स्थल पर रखी गई गिट्टी की गुणवत्ता पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और तत्काल गिट्टी को हटवाने का निर्देश दिया। उन्होंने परियोजना प्रबंधक यूपीपीसीएल को चेतावनी जारी की और जेई अशोक कुमार के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आगे से कार्यदायी संस्था सुनिश्चित करे कि निर्माण सामग्री मानक के अनुरूप हो।

ग्रामीण स्टेडियम चौक के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कार्य को समय से पूर्ण करने हेतु जिला युवा कल्याण अधिकारी को रोज निरीक्षण का निर्देश दिया। साथ ही एक्सईएन पीडब्ल्यूडी, एक्सईएन और जिला युवा कल्याण अधिकारी को निर्माण कार्य की जांच कर संयुक्त आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य के संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी जी.एस. यादव, एसडीएम सदर दिनेश कुमार मिश्रा, एसडीएम पंकज कुमार, जिला युवा कल्याण अधिकारी वैभव सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। 

About The Author

Related Posts

Latest News

करोडों की ज़मीन से नगर निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण  करोडों की ज़मीन से नगर निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण 
लखनऊ। नगर निगम द्वारा नगर आयुक्त के आदेश पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ़ चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर...
झारखंड के वकीलों के साथ धोख़ाधड़ी कर रही राज्य सरकार : सुधीर श्रीवास्तव
ट्रैक्टर से दबकर बच्ची की मौत
ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करते पांच गिरफ्तार
टेट सफल सहायक अध्यापक संघ  ने शिक्षामंत्री आवास तक न्याय मार्च निकाला
बांधवगढ टाइगर रिजर्व में हाथी महोत्सव शुरू, सात दिवस चलेगी हाथियों की पिकनिक
सरसी आइलैंड रिजॉर्ट में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए: उप मुख्यमंत्री शुक्ल