नवी मुंबई में केमिकल कंपनी आग लगने से अफरा-तफरी, कोई हताहत नहीं
By Mahi Khan
On
मुंबई। नवी मुंबई के पावने एमआईडीसी में स्थित महक केमिकल कंपनी में गुरुवार सुबह करीब 7.30 बजे अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई। आग लगते ही कंपनी में काम कर रहे मजदूर तत्काल बाहर निकल गए, इससे मौके पर कोई हताहत नहीं हुआ। फायर ब्रिगेड के जवान पहुंचे हैं और आग बुझाने का काम जारी है। पुलिस के अनुसार आज सुबह महक केमिकल कंपनी में अचानक आग लग गई। यहां आग लगने के बाद विस्फोट भी हो रहा था, जिससे सभी मजदूर भाग कर कंपनी से बाहर निकल गए। आग इतनी भीषण थी कि इलाका धुएं से भर गया। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
Tags:
About The Author
Latest News
ब्रिक्स बैठक में मिले अजीत डोभाल और वांग यी
13 Sep 2024 04:42:13
ब्रिक्स बैठक :भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने सेंट पीटर्सबर्ग में चीन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के साथ...