मनरेगा पर सफेद झूठ बोल रही हैं साध्वी निरंजन ज्योति: महुआ
कोलकाता, 03 जनवरी। संसद सदस्यता से बर्खास्त तृणमूल कांग्रेस नेत्री महुआ मोइत्रा ने केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के इस दावे को सिरे से गलत बताया कि केंद्र सरकार मनरेगा के तहत पश्चिम बंगाल को देय धनराशि का लगातार भुगतान कर रही है।
केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने बुधवार को दावा किया कि केंद्र सरकार गत नौ साल से मनरेगा के तहत पश्चिम बंगाल को देय धनराशि का लगातार भुगतान कर रही है लेकिन राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की रुचि जनता के कल्याण में नहीं है। महुआ मोइत्रा ने कहा कि साध्वी निरंजन ज्योति सफेद झूठ बोल रही हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से पश्चिम बंगाल की बकाया धनराशि यथाशीघ्र जारी करने की मांग की।
About The Author
‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।