पहले दिन 23 विकेट गिरने का 121 साल बाद बना कीर्तिमान
कहा जाता है कि रिकार्ड बनता है तो टूटता भी है। IND vs SA: केपटाउन टेस्ट मैच के पहले ही दिन काफी कुछ देखने को मिला है। भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें एक ही दिन में ऑल आउट हो गईं। दिन का खेल समाप्त होने तक दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 62 रनों का स्कोर किया। मार्करम 36 और बेडिंघम 7 रन बनाकर क्रीज पर थे।
दक्षिण अफ्रीकी की टीम भारत के सामने महज 55 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। टीम इंडिया के लिए सिराज ने पंजा मारते हुए 6 विकेट अपने नाम किये। उनके अलावा बुमराह और मुकेश कुमार के खाते में भी 2-2 विकेट आए।जवाबी पारी में खेलते हुए भारत ने जायसवाल का विकेट गंवाया, वह खाता नहीं खोल पाए।
उनके बाद रोहित और गिल ने पारी आगे बधाई। रोहित शर्मा 39 और गिल 36 रन बनाकर आउट हुए। कोहली क्रीज पर टिके लेकिन एक छोर से विकेट पतन हो गया। 153/4 से टीम इंडिया ऑल आउट हो गई। कोहली 46 पर आउट हो गए। दोनों टीमों से एक भी फिफ्टी नहीं लगी। रबाडा, एनगिडी और बर्गर को 3-3 विकेट मिले, भारत को 98 की बढ़त मिली।
इसके बाद जवाब में खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में सधी हुई शुरुआत की। पहले विकेट के लिए एल्गर और मार्करम ने 37 रन जोड़े। इस दौरान एल्गर 12 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद डी जॉर्जी भी 1 रन बनाकर चलते बने। दोनों को मुकेश कुमार ने चलता किया। बुमराह ने स्टब्स को आउट किया लेकिन कुछ देर बाद स्टम्प्स हो गया, अफ्रीका का स्कोर 62/3 था।आज के दिन 23 विकेट गिरे, इससे पहले 25 विकेट 1902 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के मैच में गिरे थे। उस हिसाब से देखा जाए तो आज एक नया कीर्तिमान बना है।
पहले दिन सबसे ज्यादा विकेट गिरने वाले टेस्ट मैच
25- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड,
मेलबर्न 190223- दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत,
केपटाउन 202422- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया,
ओवल 189022- ऑस्ट्रेलिया vs वेस्टइंडीज,
एडिलेड 195121- दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड,
गायबेरखा (पोर्ट एलिजाबेथ) 1896
About The Author
‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।