सिविल बार की कमेटी को बार काउंसिल के अध्यक्ष ने दिलाई शपथ तहसील सभागार में हुआ शपथग्रहण कार्यक्रम
अलीगढ़/ खैर। सिविल बार एसोसिएशन खैर की नवनिर्वाचित कमेटी का बुधवार को तहसील सभागार में शपथग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के अध्यक्ष शिव किशोर गौड ने मां सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया।
उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के अध्यक्ष शिव किशोर गौड ने अध्यक्ष शिवनरायन शर्मा को व एसडीएम दिग्विजय सिंह ने महामंत्री शर्त कुमार मालान को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। अलावा अन्य पदाधिकारियों को तहसीलदार व नायब तहसीलदार ने सामूहिक रूप से शपथ दिलाई। कार्यक्रम में अधिवक्ताओं ने कई समस्याओं के बारे में यूपी अध्यक्ष को बताया। बार काउंसिल के अध्यक्ष शिव किशोर गौड ने कहा कि अधिवक्ताओं की समस्याओं को प्रत्येक स्तर तक निस्तारण कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। बार व अधिवक्ताओं के हित में वह कुछ भी करने को तैयार है। उन्होने नई कमेटी को शुभकामना दी तथा कहा कि खैर बार के लिए जल्द ही एक लाईब्रेरी की स्थापना कराई जाएगी। साथ ही पूर्व में लम्बित मामलों को जल्द ही निस्तारित करा दिया जाएगा। इससे पूर्व अधिवक्ताओं ने बार काउंसिल के अध्यक्ष सहित मंचासीन अधिकारियों के माल्यार्पण कर व पटका पहना स्वागत किया।
इस मौके पर तहसीलदार रामगोपाल सिंह, नायब तहसीलदार लीलू सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता राजपाल सिंह मालान, पूर्व अध्यक्ष बलवीर सिंह, शिशुपाल शर्मा, मदन मोहन गौतम, प्रेमपाल शर्मा, राम प्रकाश शर्मा, बीडी वर्मा, चंद्रशेखर सारस्वत ललित मिश्रा, अमर सिंह, भगवती पाली, रामकुमार गौतम, राजीव रतन शर्मा संजय दिवाकर, अनूप गिरी गोस्वामी, पम्प कारोबारी, रानू शर्मा, पंकज शर्मा, रामहरी शर्मा विजयकांत शर्मा आदि अनेकों अधिवक्ता मौजूद रहे।