विभिन्न मामलों में नौ अभियुक्त जिला बदर
शाहजहांपुर। न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट द्वारा विभिन्न स्थानों के नौ व्यक्तियों को 6 माह के लिए गुंडा अधिनियम की धारा 3(3) के अंतर्गत जिला बदर का आदेश किया गया है। समरपाल पुत्र हरपाल सिंह निवासी ग्राम डहेलिया थाना परौर, धनवीर मिश्रा पुत्र अजीत कुमार मिश्रा निवासी ग्राम बाजपुर थाना सिधौली, संतोष कुमार पुत्र सुरेश निवासी खजूरी थाना परौर, वसीम पुत्र हाजी मोहम्मद सिद्दीक निवासी मोहम्मद निजामी तलैया थाना तिलहर, बृजेश पुत्र जागेश्वर निवासी ग्राम जमुई थाना रोजा, बृजेश पुत्र सुखलाल निवासी ग्राम कबरा हुसैनपुर थाना कटरा, शिव शंकर पुत्र रामकिशन निवासी मोहल्ला सराय काइया थाना रामचंद्र मिशन, अरविंद पुत्र ननकू निवासी ग्राम उखरी थाना कटरा, राम मूर्ति पुत्र जगपाल उर्फ जोगराम वर्मा निवासी मोहम्मद सैनिक कॉलोनी थाना सदर बाजार जनपद शाहजहांपुर को जिला बदर किया गया।