पुलिस को सूचना देने की शंका पर घर में पत्थर फेंके और लाठी-फर्सी से की मारपीट, 27 पर केस दर्ज
राजगढ़। बोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कड़ियासांसी में पुलिस को सूचना देने की शंका व पुराने विवाद में राजीनामा करने की बात को लेकर गांव के कुछ लोगों ने एकराय होकर युवक के घर पर पत्थर फेंके। विरोध करने पर उन्होंने लाठी-फर्सी से परिजनों सहित उसके साथ मारपीट की और नुकसान कर दिया। पुलिस ने बुधवार को 27 आरोपितों के खिलाफ बलवा सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के अनुसार ग्राम कड़ियासांसी निवासी प्रकाश (32)पुत्र जगदीश भानेरिया ने बताया कि पुलिस को सूचना देने की शंका और पुराने विवाद में राजीनामा करने की बात पर बीती रात गांव के सुभम पुत्र लाडनु, बलवीर पुत्र हरनाम, संजय पुत्र कन्हैयालाल, समंदर पुत्र श्रवण, आदर्श पुत्र विक्रम, योगेश, रतन पुत्र केशू, उसके बेटे शालू, अजबसिंह पुत्र सज्जू, नीलेश पुत्र भगवानसिंह, राजू पुत्र रामप्रसाद, मोनू पुत्र राजू, सुदामा पुत्र मंगल, नरेश पुत्र नवाब, सिकंदर पुत्र केशू, सिद्वार्थ पुत्र जेनी, तूफान पुत्र रामप्रसाद, दीपक पुत्र श्रवण, रमेश पुत्र मुन्नालाल, माधौ पुत्र शिवप्रसाद, उसके भाई दिलीप, कुलदीप पुत्र ओमप्रकाश, दिलीप पुत्र मानसिंह, जगदीश पुत्र हरनाम, मोहित पुत्र लाडनु, अमित पुत्र तखतसिंह और सचिन पुत्र भगवानसिंह सर्वजाति सांसी ने एकराय होकर घर पत्थर फेंके। विरोध करने पर परिजनों सहित उसके साथ लाठी-फर्सी से मारपीट की। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 147, 148, 294, 323, 336, 386, 427, 455, 506 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।