खेल में प्रतिस्पर्धा का भाव नहीं होना चाहिए - शत्रोहन सोनकर
रायबरेली!शहर के वार्ड नं0-22 स्थित मुरैय्यापुर में आयोजित नाइट क्रिकेट ग्राउंडेड टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर ने फीता काटकर टूर्नामेन्ट का उद्घाटन किया व खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल को आपसी भाईचारे के साथ खेलना चाहिए खेल में प्रतिस्पर्धा का भाव नहीं होना चाहिए। खेल से व्यक्ति का स्वास्थ्य तो ठीक रहता ही है वरन् एक अच्छा खिलाड़ी अनेको उपलब्धियाँ भी पाता है। ऐसे आयोजनों से सामाजिक समरसता को बढ़ावा मिलता है। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष ने एल.एस. चौहान मार्केट और कैपरगंज की टीमों के मध्य निर्णायक टास कराकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शंकर सोनकर, राम बहादुर, संतोष, मंगल, सुजीत, शिवा, कमलेश, आकाश, मोनू, राहुल, शोभित, अंकुश एवं कमेटी के समस्त सदस्यगण मौजूद रहे।