एएनटीएफ ने अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार, एक किलो से अधिक ग्राम चरस बरामद

  एएनटीएफ ने अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार, एक किलो से अधिक ग्राम चरस बरामद

देहरादून । एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) उत्तराखंड का नशा की तस्करी पर प्रहार करते हुए 01 अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर को देर रात्रि गिरफ्तार किया। तस्कर से 1 किलो 534 ग्राम चरस बरामद किया गया है। अभियुक्त कई वर्षों से चरस की तस्करी में संलिप्त रहा है।

राज्य में नशे की प्रवृति की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री के उत्तराखंड में ड्रग्स–फ्री देवभूमि अभियान के तहत ड्ग्स डीलरों के विरुद्ध कार्रवाई के के क्रम में सीओ एसटीएफ कुमाऊं सुमित पांडे और प्रभारी निरीक्षक एएनटीएफ पावन स्वरूप के नेतृत्व में ए.एन.टी.एफ टीम(एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) कल रात्रि को कार्रवाई की। इस दौरान जनपद नैनीताल के थाना खन्सयु क्षेत्रअंतर्गत 01 अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 1 किलो 534 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्त पिछले कई सालों से उत्तराखंड में चरस की सप्लाई कर रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया गया कि वह यह चरस अपने गांव के ही व्यक्ति से खरीद कर हल्द्वानी काठगोदाम क्षेत्र में छात्रों को बेचने जा रहा था। टीम अभियुक्त को सिमलिया बैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। व्यक्ति के बारे में जानकारी की जा रही है।

एसएसपी एसटीएफ उत्तराखंड आयुष अग्रवाल ने बताया गया कि ए.एन.टी.एफ. की ओर से गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध थाना खन्स्यू, जनपद नैनीताल में एनडीपीएस की समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया है। कुमाऊं यूनिट की ओर से वर्ष 2023 में 27 किलो 412 ग्राम चरस, 7 किलो 915 ग्राम अफीम और 1 किलो 391 ग्राम स्मैक की बरामदगी की गई थी।

Tags:

About The Author

Latest News

दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का वितरण कार्यक्रम दिनांक 17 सितम्बर को दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का वितरण कार्यक्रम दिनांक 17 सितम्बर को
संत कबीर नगर ,12 सितम्बर 2024 (सू0वि0)।* भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, कानपुर के द्वारा जनपद संतकबीरनगर में चयनित 351...
पद्म पुरस्कारों हेतु योग्य व्यक्तियों का नामाकंन पोर्टल http:// Awards.gov.in पर किया जाना है।
राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों हेतु नवीन आवेदनकर्ताओं से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
नगर में हो रही तेज बारिश से बिल में पानी भर जाने के कारण हाई टेंशन विद्युत पोल पर चढ़ा विशालकाय साँप
बारिश के चलते भर भराकर गिरा मकान, एक भैस, दो बकरियों की मौत
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, द्वारा “भगवान चित्रगुप्त कथा” का आयोजन
मध्य प्रदेश के पानी से भरा लहचूरा बांध,खोले गए 11 फाटक