ट्रक ड्रायवरों की हड़ताल के कारण आम नागरिकों को नहीं होगी कोई असुविधाः कलेक्टर
पेट्रोल-डीजल और गैस की आपूर्ति नियमित होती रहेगी
एडीजीपी के नेतृत्व में कलेक्टर-एसपी एवं अधिकारियों ने किया रायरू एवं मालनपुर क्षेत्र का निरीक्षण
ग्वालियर। ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल के मद्देनजर ग्वालियर जिले में पेट्रोल, डीजल, गैस की उपलब्धता में कोई परेशानी नहीं है। जिले में पर्याप्त मात्रा में भण्डारण है और नागरिकों को आसानी से डीजल-पेट्रोल और गैस उपलब्ध हो रहा है। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि हड़ताल को लेकर किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। जिले में स्थिति पूरी तरह से सामान्य है। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने मंगलवार को एडीजीपी डी श्रीनिवास वर्मा की उपस्थिति में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हड़ताल के संबंध में विस्तार से चर्चा की और आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिये हर संभव उपाय करने को कहा। कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में अधिकारियों के साथ चर्चा करने के उपरांत शहर के पुरानी छावनी एवं मालनपुर का निरीक्षण भी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान एडीजीपी डी श्रीनिवास वर्मा, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल, एडीएम अंजू अरुण कुमार, टीएन सिंह सहित पुलिस, प्रशासन, खाद्य विभाग, आरटीओ एवं अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने इस मौके पर कहा कि हड़ताल के कारण आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिये जिले में संयुक्त दल गठित किए गए हैं। दल द्वारा पेट्रोल-डीजल एवं गैस की आपूर्ति नियमित बनी रहे, इस पर निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही नागरिकों को दूध, फल, सब्जी भी नियमित रूप से उपलब्ध हो, यह व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल ने भी बताया कि जिले में किसी भी स्थान पर हड़ताल के कारण जाम की स्थिति नहीं है और आम नागरिकों को आवागमन में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही है। कुछ ड्रायवरों के कारण सवारी वाहनों का संचालन प्रभावित है। इसके संबंध में भी यूनियन के पदाधिकारियों से चर्चा की जा रही है। शीघ्र ही यात्री वाहन सेवा भी सुचारू रूप से संचालित होने लगेगी।