जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम का आयोजन किया 

जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम का आयोजन किया 

सुपौल. जल-जीवन-हरियाली दिवस के अवसर पर ग्रामीण विकास विभाग, बिहार, पटना द्वारा  श्रवण कुमार, माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार, पटना की उपस्थिति में  एन श्रवण, सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार, पटना एवं अन्य पदाधिकारी के साथ ज्ञान भवन, पटना में जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संबंधित विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित हुए। उक्त कार्यक्रम में जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत मनरेगा से कराए जाने वाले विभिन्न कार्यों यथा सार्वजनिक तालाब/निजी तालाब का निर्माण एवं जीर्णोद्धार, सार्वजनिक कुआं के किनारे सोख्ता निर्माण, सार्वजनिक चापाकल के किनारे सोख्ता निर्माण, भवनों में छत वर्षा जल संचयन कार्य एवं सार्वजनिक/निजी पौधारोपण कार्य के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही सभी संबंधित विभागों से लक्ष्य के अनुरूप जल-जीवन-हरियाली अभियान से संबंधित कार्यों को ससमय पूर्ण कराने हेतु अनुरोध किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुकेश कुमार, उप विकास आयुक्त, सुपौल, ऋषव, निदेशक, डी0आर0डी0ए0, सुपौल एवं जल जीवन-हरियाली-अभियान से जुड़े अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।
 
 
Tags:

About The Author

Related Posts