ज्ञानी जैल सिंह के रगों में कूट-कूट कर भरा हुआ था प्रेम- शिवमोहन

सम्मान समारोह में बांटे गये कंबल 

ज्ञानी जैल सिंह के रगों में कूट-कूट कर भरा हुआ था प्रेम- शिवमोहन

आजमगढ़‌। पूर्वांचल जन मोर्चा एवं अखिल भारतीय ठठेरा, कसेरा, ताम्रकार महासभा व अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा के संयुक्त तत्वाधान में महामहिम पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय ज्ञानी जैल सिंह साहब का 29वां परिनिर्वाण महोत्सव एवं सम्मान समारोह का कार्यक्रम  आजमगढ़ कलेक्ट्री कचहरी स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क में कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत ठठेरा एवं संचालन जिला प्रभारी चंद्रमी गौतम ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ महामहिम के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि मोर्चा एवं महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमोहन शिल्पकार ने अपने संबोधन में बताया कि जैल सिंह साहब भारत के सातवें राष्ट्रपति थे सिख धर्म के विद्वान थे।
 
पंजाब के मुख्यमंत्री रह चुके  सिंह साहब अपनी इच्छा शक्ति सत्य निष्ठा के राजनीतिक कठिन रास्तों को पार करते हुए देश के विभिन्न पदों पर गौरवमई होते हुए भारत गणराज्य के राष्ट्रपति के पद पर आसीन हुए इनका जन्म ब्रिटिश हुकूमत में पंजाब प्रांत फरीदकोट से 4 किलोमीटर दूर सधवान ग्राम में हुआ था। इनके पिता का नाम किशन सिंह था जब वह 11 माह के थे उनकी माता इंनदर कौर का निधन हो गया। देश प्रेम उनकी रगों में कूट-कूट कर भरा हुआ था देश की स्वतंत्रता के लिए उन्होंने मात्र 15 वर्ष की आयु में ही ब्रिटिश सरकार एवं सामंती ताकतों के खिलाफ काम कर रही अकाली दल की सदस्यता ले ली 1938 में प्रज्ञा मंडल नामक एक राजनीतिक पार्टी का गठन किया जो भारतीय कांग्रेस से साथ मिलकर ब्रिटिश विरोधी आंदोलन किया करती थी जिसके वजह से कई बार जेल गए
 
और उन्हें 5 वर्ष की सजा सुनाई गई इन्हीं सब संघर्षों के करण इनका नाम बदलकर जैल सिंह रख दिया गया 25 दिसंबर 1994 को एक कार दुर्घटना होने से इनका निधन हो गया इसी क्रम में श्री शिल्पकार ने कहा कि हमारे ठठेरा समाज वह हमारे मोर्चा और महासभा के लोगों को अपने हक अधिकारों के लिए महामहिम के मार्गों पर चलना पड़ेगा और समाज हित के लिए राजनीतिक पहलुओं से होकर गुजरना होगा चाहे उसके लिए कुछ भी करना पड़े एकजुटता का परिचय देना अति आवश्यक है अपने अध्यक्षीय की भाषण में प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत ठठेरा ने भारतीय जनता पार्टी से मांग किया है हमारे समाज के लोगों को जनप्रतिनिधि के रूप में खड़ा किया जाए और आजमगढ़ सदर लोकसभा सीट से हमारे युवा नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष शिल्पकार को लोकसभा का टिकट दिया जाए
 
ताकि हम लोग समाज में बढ़ चढ़कर आगामी 2024 में केंद्र की सरकार बनवाने का काम करें इसी क्रम में शत्रुघ्न चौहान राष्ट्रीय अध्यक्ष चौहान महासभा, यशवंत सिंह चौहान, राष्ट्रीय अध्यक्ष,आति पिछड़ा एवं अति दलित महासभा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुर्य मुखी गोड, के साथ वरिष्ठ अधिवक्ता बेलाल अहमद बेग इस बात का समर्थन किया पिछड़ों को एवं शोषित वर्गों को अपने अधिकारों के लिए जागना अति आवश्यक है!कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में उपस्थित हरिवंश मिश्रा जिला उपाध्यक्ष भाजपा, वरिष्ठ अधिवक्ता सेल टैक्स अशोक सिंह,मोनू विश्वकर्मा स्टार क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी भाजपा, योग गुरु डॉक्टर वीकेंनदर विश्वकर्मा, रजनीश विश्वकर्मा, जिला अध्यक्ष संतोष भारती पत्रकार बंधु अमित खरवार, अजय सोनी, वरिष्ठ पत्रकार दुर्गा  राय, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहा है
 
कलाकार साथी चंदन कुमार प्रधान, सीमा कौशल, रामाश्रय ठठेरा, गोविंद ठठेरा, अधिवक्ता श्रवण गुप्ता समेतआदि सैकड़ो लोगों को श्री भगवान विश्वकर्मा जी एवं डॉ भीमराव अंबेडकर साहब का चित्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया इसी क्रम में आज ही शिल्पकार के माता स्वर्गीय किशोरी देवी का तेरहवीं पुण्यतिथि थी इसके उपलक्ष्य में गरीब वंचित बुजुर्ग माता-पिता तुल्य लोगों को दो हजार कंबलों का वितरण किया गया !कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागणो गुलाब चौहान, रहमानअहमद, कमलेश आर्य, अधिवक्ता, उमेश विश्वकर्मा, राम लगन विश्वकर्मा, लक्ष्मण शिल्पकार, धर्मेंद्र, रामनारायण, श्रीमती नेहा जायसवाल, मंजू यादव, संध्या यादव, संजू गोड, कुसुम लता गोड, सविता गौतम, जगमती चौहान, विनीता सिंह चौहान सुमित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
 
                             
Tags: Azamgarh

About The Author

Latest News

नौली हरनाथपुर में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन  नौली हरनाथपुर में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन 
    बदायूं। बिसौली तहसील क्षेत्र के नौली हरनाथपुर गांव में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बिहार, उत्तराखंड
लगातार हो रही बारिश से जन जीवन प्रभावित, डीएम ने 12वीं तक के स्कूलों का अवकाश किया घोषित
लगातार बरसात से गिरा कच्चा मकान फसले हुई नष्ट। अरविंद राजपूत
आबकारी विभाग ने 9. 01% से अधिक बढ़ाया राजस्व: जीपी गुप्ता
शासन की योजनाएं पूरी पारदर्शिता के साथ अंतिम पात्र व्यक्ति तक पहुंचे-मुख्यमंत्री साय
पुलिस में 341 विभिन्न पदों की भर्ती के लिए वित्त विभाग ने दी मंजूरी
  वज्रपात से बचाव को लेकर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा एडवाइजरी जारी