पीएम योजना के तहत बैठक पदाधिकारियों ने बनाई गई रणनीति
सभी पात्रों को मिले पीएम योजना का लाभ: अचिन मेहरोत्रा
सीतापुर। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का सभी पात्रों को लाभ मिल सके इस बात का ध्यान भाजपा कार्यकर्ताओं को रखना है। यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अति महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। जिसमें गरीबों के आर्थिक उत्थान का सपना देखा गया है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के निर्वतमान जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने पार्टी कार्यालय पर आयोजित पीएम विश्वकर्मा योजना की बैठक के दौरान कही।वे मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। अचिन मेहरोेत्रा ने कहा कि इस योजना का लाभ लेने के लिए 18 वर्ष की आयु पूर्ण होनी चाहिए।
स्वरोजगार,व्यवसाय विकास योजनाओं के तहत पिछले 5 वर्ष में किसी भी शासकीय योजना के अंतर्गत ऋण न लिया हो। योजना के तहत परिवार का एक ही सदस्य पात्र होगा। सरकारी सेवा में कार्यरत व्यक्ति और उनके परिवार के सदस्य योजना के लिए पात्र नहीं होंगे। इस योजना के अंतर्गत 18 क्षेत्रों में कार्य करने वाले व्यक्ति इसका लाभ उठा सकते हैं। इनमें राजमिस्त्री, नाई, माली, धोबी, दर्जी, ताला बनाने वाले, बढ़ई, लोहार, सुनार, अस्त्रकार, मूर्तिकार, ध्जूता बनाने वाले कारीगर, नाव निर्माता, टोकरी, चटाई, झाड़ू बनाने वाला, गुड़िया और खिलौना निर्माता, हथौड़ा और टूलकिट निर्माता, फिशिंग नेट निर्माता- भी इस योजना का लाभ उठा सकते है।
जिसके लिए चॉइस सेंटर के माध्यम से पीएम विश्वकर्मा योजना पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते है। इसके लिए आधार कार्ड।, मोबाइल नंबर, बैंक विवरण एवं राशन कार्ड की आवश्यकता होगी। वहीं जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को ध्यान रखना है कि पात्र व्यक्ति अधिक से अधिक संख्या में इस योजना का लाभ ले सके। पीएम विश्वकर्मा के जिले के सहसंयोजक विश्राम सागर राठौर, खैराबाद ब्लाक प्रमुख अजय विश्वकर्मा, रामजीवन जायसवाल, जिला महामंत्री रोहित सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजेश्वर रस्तोगी, जिला मंत्री विष्णु मौर्य जया सिंह, भाजयुमों जिला महामंत्री अनूप विश्वकर्मा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।