अकबरपुर में कलश शोभायात्रा के साथ श्रीराम कथा शुरू

जगद् गुरू नारायण दास कर रहे हैं गोपाल जी मन्दिर पर प्रवचन

अकबरपुर में कलश शोभायात्रा के साथ श्रीराम कथा शुरू

गांव अकबरपुर में निकाली गई कलश शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु।

मथुरा। चौमुहां ब्लॉक के गांव अकबरपुर के गोपाल जी मन्दिर प्रांगण में सोमवार को भव्य कलश शोभायात्रा के साथ श्रीराम कथा शुरू हो गई। यहां व्यासपीठ से जगद्गुरू राम स्तंभन पीठाधीश्वर सरल संत नारायण दास महाराज कथा के प्रवचन कर रहे हैं। सुबह 10 बजे कथा स्थल से बैंडबाजे के साथ कलश शोभायात्रा शुरू हुई। शोभायात्रा में महिलाएं सिर पर मंगल कलश रख कर चल रहीं थी। मंगल गीतों पर श्रद्धालु थिरकते चल रहे थे। शोभायात्रा गांव की प्रमुख गलियों से गुजरते हुए कथा स्थल पर पहुंची। यहां व्यास पीठ से जगद् गुरू नारायण दास महाराज ने राम कथा के संबंध में प्रवचन किए। उन्होंने कहा कि बिना गुरू के ज्ञान संभव नहीं है। श्रीराम ने राक्षसों का संहार करने तथा भक्तों की रक्षा करने के लिए जन्म लिया। यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रवचन सुन रहे हैं। शोभायात्रा में व्यास अमरजीत शास्त्री, रमेश चंद शर्मा, मदन मोहन दास महाराज, परीक्षित मुकेश फौजी, निहाल सिंह प्रधान, विष्णु हिंदुस्तानी,पूरन प्रधान, चंदा ढंडा, मुकेश वकील, राधेश्याम ढंडा,सतीश, डिप्टी,स्वामी,गिर्राज,जितेंद्र गुप्ता, नरेश सिसोदिया, महेश सिसोदिया, मुरारी राठौर, सुरेश राठौर, भोला, सत्तन, सचिन, भमरा बाबा,एवं समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे।


Tags: Mathura

About The Author