विधायको ने जनता को बतलाए यात्रा के मुख्य उद्देश्य
By Harshit
On
उन्नाव। उत्तर प्रदेश सरकार से प्राप्त सचल वाहनों द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा संचालित की जा रही है। यह यात्रा जनपद के 09 विकास खण्डों की 18 ग्राम पंचायतों में संचालित की जा रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य है कि ग्राम पंचायत में निवासित जन समूह को जनपद में संचालित योजनाओं का लाभ जन -जन तक पहुंचाना।
विकसित भारत संकल्प यात्रा की आज की कड़ी में जनपद में सुमेरपुर, हसनगंज, मियागंज, सफीपुर, बिछिया, असोहा बांगरमऊ, बीघापुर एवं एफ - चौरासी कुल नौ विकास खण्डों के 18 ग्राम पंचायतों को आच्छादित किया गया।
आज के आयोजन जनपद के सभी विकास खण्डों में लगभग 22500 स्थानीय निवासियो ने प्रतिभाग कर वर्ष 2047 भारत देश को विकसित करने का संकल्प लिया। विकसित भारत संकल्प यात्रा दौरान ग्राम पंचायत में निवासित ग्रामवासियों तक जनपद में संचालित योजनाओं का लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से राज्व विभाग, सहकारिता, कृषि विभाग, स्वास्थ विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति, ग्राम्य विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास पुष्टाहार, बेसिक शिक्षा, जिला अग्रणी बैंक, पशुपालन विभाग, नेहरू युवा केन्द्र एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा स्टाल लगाकर लाभान्वित किया गया।
कृषि विभाग के तत्वावधान में संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के किसानों की ई-केवाईसी,एनपीसीआई, भू-अंकन एवं किसानों का ओपेन सोर्स के लगभग 100 किसानों की समस्याओं का समाधन किया गया तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत के 5 किसानों के खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि भेजे जाने का प्रमाण दिया गया। विकास खण्ड बिछिया के ग्राम पंचायत पड़री कला में सांसद उन्नाव साक्षी महाराज तथा विकास खण्ड असोहा ग्राम पंचायत बिलौरा एवं विकास खण्ड बिछिया के पंडरी कला में विधायक पुरवा अनिल सिंह, विकास खण्ड हसनगंज के ग्राम पंचायत सेमरा मऊ विधायक मोहान बृजेश रावत, विकास खण्ड सफीपुर के ग्राम पंचायत सकहन तथा विकास खण्ड मियागंज के ग्राम पंचायत भणुआ एवं चम्पतपुर में विधायक सफीपुर बम्बा लाल दिवाकर ने प्रतिभाग कर उपस्थित जन-समुह एवं किसानों की समस्याओं से अवगत हुए तथा जिन समस्याओं का निदान तत्काल सम्भव था उसका निदान करवाये अन्य समस्याओं का अतिशीघ्र निदान कराने का आश्वासन दिये।
Tags: Unnao
About The Author
Latest News
मिलेट्स पुनरोद्धार जनपद स्तरीय गोष्ठी/मेला का आयोजन 13 सितम्बर 2024 को।
12 Sep 2024 17:47:02
संत कबीर नगर ,12 सितम्बर 2024 (सू0वि0)।* मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी ने बताया है कि उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार...