वाहन चालकों ने काले कानून के विरोध में किया प्रदर्शन 

प्रदर्शन करते वाहन चालक।

वाहन चालकों ने काले कानून के विरोध में किया प्रदर्शन 

चित्रकूट। क्रशर यूनियन के वरिष्ठ नेता एमपी जायसवाल ने कहा कि भाजपा सरकार के काले कानून से वाहन चालकों में रोष है। वाहन चालकों ने वाहनों को खडाकर चक्का जाम कर दिया है। इसी क्रम में जिला पंचायत सदस्य मीरा भारती की अगुवाई में वाहन चालकों ने तहसील कार्यालय में प्रदर्शन कर एसडीएम सदर को पत्र सौंपा है। मंगलवार को क्रशर मालिक एमपी जायसवाल ने कहा कि वाहन चालकों की हडताल खत्म न होने पर सभी कारोबार चैपट हो रहे हैं। भाजपा सरकार के लागू काले कानून वाहन चालकों को मंजूर नहीं है। सरकार ने ऐसे कानून बनाये हैं जिनसे वाहन चालकों का शोषण एवं उत्पीडन बढेगा।

इसी क्रम में जिला पंचायत सदस्य मीरा भारती की अगुवाई में चालकों ने एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर उन्हें सौंपे पत्र में कहा कि सडक हादसे के कानून का वाहन चालक विरोध जता रहे हैं। कोई भी वाहन चालक जानबूझकर दुर्घटना को अंजाम नहीं देता। काले कानून से वाहन चालकों का शोषण एवं उत्पीडन बढेगा। सरकार इस कानून को वापस ले। वाहन चालकों ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह को वाहन चालकों ने ज्ञापन भेजकर समस्या से अवगत कराया है। इस मौके पर वाहन चालक कुलदीप सिंह, संजय सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, राकेश सिंह पठारी, शनि सिंह, महेश कुमार, बबली सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, बीरु, महेश कश्यप, छोटा, पिन्टू वर्मा, संजय सिंह पटेल, राजेश यादव, मनीष कुमार, संदीप, रामू, गुलाब बाबू, संतोष कुमार आदि शामिल रहे।

About The Author

Latest News

करोडों की ज़मीन से नगर निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण  करोडों की ज़मीन से नगर निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण 
लखनऊ। नगर निगम द्वारा नगर आयुक्त के आदेश पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ़ चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर...
झारखंड के वकीलों के साथ धोख़ाधड़ी कर रही राज्य सरकार : सुधीर श्रीवास्तव
ट्रैक्टर से दबकर बच्ची की मौत
ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करते पांच गिरफ्तार
टेट सफल सहायक अध्यापक संघ  ने शिक्षामंत्री आवास तक न्याय मार्च निकाला
बांधवगढ टाइगर रिजर्व में हाथी महोत्सव शुरू, सात दिवस चलेगी हाथियों की पिकनिक
सरसी आइलैंड रिजॉर्ट में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए: उप मुख्यमंत्री शुक्ल