वाहन चालकों ने काले कानून के विरोध में किया प्रदर्शन
प्रदर्शन करते वाहन चालक।
चित्रकूट। क्रशर यूनियन के वरिष्ठ नेता एमपी जायसवाल ने कहा कि भाजपा सरकार के काले कानून से वाहन चालकों में रोष है। वाहन चालकों ने वाहनों को खडाकर चक्का जाम कर दिया है। इसी क्रम में जिला पंचायत सदस्य मीरा भारती की अगुवाई में वाहन चालकों ने तहसील कार्यालय में प्रदर्शन कर एसडीएम सदर को पत्र सौंपा है। मंगलवार को क्रशर मालिक एमपी जायसवाल ने कहा कि वाहन चालकों की हडताल खत्म न होने पर सभी कारोबार चैपट हो रहे हैं। भाजपा सरकार के लागू काले कानून वाहन चालकों को मंजूर नहीं है। सरकार ने ऐसे कानून बनाये हैं जिनसे वाहन चालकों का शोषण एवं उत्पीडन बढेगा।
इसी क्रम में जिला पंचायत सदस्य मीरा भारती की अगुवाई में चालकों ने एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर उन्हें सौंपे पत्र में कहा कि सडक हादसे के कानून का वाहन चालक विरोध जता रहे हैं। कोई भी वाहन चालक जानबूझकर दुर्घटना को अंजाम नहीं देता। काले कानून से वाहन चालकों का शोषण एवं उत्पीडन बढेगा। सरकार इस कानून को वापस ले। वाहन चालकों ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह को वाहन चालकों ने ज्ञापन भेजकर समस्या से अवगत कराया है। इस मौके पर वाहन चालक कुलदीप सिंह, संजय सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, राकेश सिंह पठारी, शनि सिंह, महेश कुमार, बबली सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, बीरु, महेश कश्यप, छोटा, पिन्टू वर्मा, संजय सिंह पटेल, राजेश यादव, मनीष कुमार, संदीप, रामू, गुलाब बाबू, संतोष कुमार आदि शामिल रहे।