एसबीपी अवश्य ही बड़ी लाइन खिंचेगी: राजेश अग्रवाल
राजनीति के नही, जनहित की पीड़ा दूर करने के लिए बनी है स्मार्ट भारत पार्टी: प्रदीप गुप्ता
On
नई दिल्ली। गरीब का दुःख दूर करने, व्यापारी की पीड़ा का हल ढूंढने, उद्योगपति की तड़फ को खत्म करने, जनता के दर्द की दवा बनने, दिल्ली वासियों की सांसों से पहरा हटवाने, उनके बीच रहकर उनके दुःख व सुख में शामिल होकर बराबर का साझीदार बनने और आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सपनों को साकार करने के लिए ही "स्मार्ट भारत पार्टी " का जन्म हुआ है। यह शब्द पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने कार्यालय पर आयोजित बैठक में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि मैंने राजनीतिक लाभ के लिए नही, बल्कि लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने, गरीब का जीवन स्तर सुधारने और व्यापारी व आमजन की परेशानियों को हल कराने के लिए ही जीवन की दूसरी पारी शुरू की है।
साथ ही जनता से जुड़े 50 से भी अधिक मुद्दे अवश्य ही "स्मार्ट भारत पार्टी" को विजयी बनाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि माननीय मोदी जी उनके आदर्श है और रहेंगे। मुख्य अतिथि एवं प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर(प्रेरक वक्ता) राजेश अग्रवाल ने कहा कि माननीय प्रदीप गुप्ता जी ने स्मार्ट भारत पार्टी के जो 50 से अधिक जनहित के मुद्दे उठाए हैं। उनसे यकीन के साथ कहा जा सकता है कि पार्टी बिना किसी की शिकायत व निंदा के बड़ी लाइन अवश्य खिंचेगी। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे स्मार्ट भारत पार्टी के साथ जुड़े।
वरिष्ठ पत्रकार आर पी तोमर ने कहा कि स्मार्ट भारत पार्टी के अध्यक्ष माननीय प्रदीप गुप्ता जी का यह कहना सही है कि देश का राजा ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ व राष्ट्र को समर्पित प्रधान सेवक है। लेकिन उनके सांसद, विधायक व पार्षद अपने घरों से बाहर निकलकर जनता के दुख दर्द जानना नही चाहते हैं। ऐसे प्रतिनिधियों को बदलने का जनता ने मन बना लिया है। लोग जीएसटी, आयकर, पॉलीबैग, कार आदि की समय सीमा, प्रदूषण, डीडीए, जाम आदि अनेकों समस्याओं से अजीज आ चुके हैं और उनका निदान चाहते हैं, लेकिन वर्तमान प्रतिनिधियों से निराश भी हो चुके हैं। अब लोगों को उम्मीद बंधी है कि जिनका समाधान केवल स्मार्ट भारत पार्टी ही करा सकती है।
श्री तोमर ने यह भी कहा कि लोगों की पीड़ा देखकर प्रदीप गुप्ता जी की आंखे भर आती हैं। उनके दिल में जनता की पीड़ा है, वे जमीन से जुड़े, सकारात्मक सोच वाले, दोस्तो के दोस्त व हर दिन जनता को समर्पित रहने वाले लोकप्रिय नेता है। जिन्हें जनता का भरपूर आशीर्वाद व प्यार प्राप्त है। कार्यक्रम में सर्व श्री विजय गोयल, प्रदीप चुग, प्रवीण कुमार जैन, रोहित, सुशील, राजेश कुमार, श्याम गुप्ता, मनीष शर्मा, अजय गोयल, उत्कर्ष गुप्ता, सोनाक्षी गुप्ता, रूपम, मनु गुप्ता, विपिन गर्ग, जितेंद्र गुप्ता, संजय अग्रवाल, महेश कुमार, प्रशांत उपाध्याय, रंजन, डॉ प्रदीप कुमार, राकेश गुप्ता, रतन कुमार त्रिपाठी, नागेश्वर मिश्रा, कोमल वर्मा, कविता सक्सेना, अरविंद, प्रदीप कुमार आदि ने स्मार्ट भारत पार्टी को मजबूत बनाने पर बल दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन विनोद बजाज ने किया।
Tags: new delhi
About The Author
Latest News
ब्रिक्स बैठक में मिले अजीत डोभाल और वांग यी
13 Sep 2024 04:42:13
ब्रिक्स बैठक :भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने सेंट पीटर्सबर्ग में चीन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के साथ...