विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत मुख्यमंत्री लाभार्थी संवाद का आयोजन
डीएम ने दिलाया लोगों को पंच-प्रण का शपथ
बस्ती - विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत मुख्यमंत्री लाभार्थी संवाद का आयोजन विजय प्रताप सिंह इंटर कॉलेज महसों में किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदर ब्लाक के महसो ग्राम सभा की लाभार्थी माया देवी से परिचय प्राप्त किया तथा यह जानकारी लिया कि उन्हें किन-किन योजनाओं का लाभ मिला है। माया देवी ने मुख्यमंत्री को बताया कि वे महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य है तथा समूह सखी का कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सभी लाभार्थी जिनको योजनाओं का लाभ मिला है वह अपने आसपास के अन्य पात्र व्यक्तियों को इसकी जानकारी दें, योजनाओं का लाभ दिलाए।
जिलाधिकारी अन्द्रा वामसी ने वहां उपस्थित सभी लोगों को पंच-प्रण का शपथ दिलाया। इस अवसर पर सर्व शिक्षा अभियान, कृषि रक्षा, उद्यान, एनआरएलएम, स्वच्छ भारत अभियान, आईसीडीएस, श्रम, स्वास्थ्य, मिशन शक्ति, कृषि विभाग द्वारा ड्रोन से नैनो यूरिया छिड़काव, समाज कल्याण विभागो ने स्टाल लगाकर योजना का प्रचार -प्रसार किया । विकसित भारत संकल्प यात्रा की वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री का सम्बोधन सभी को सुनाया गया। लघु फिल्म के माध्यम से आत्म निर्भर भारत के विभिन्न आयामों को दर्शाया गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक रवि सोनकर, ब्लॉक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव, सीडीओ जयदेव सीएस, संयुक्त निदेशक कृषि अविनाश चन्द तिवारी, उपनिदेशक कृषि अशोक गौतम, जिला कृषि अधिकारी डॉ0 राज मंगल चौधरी, डिप्टी सीएमओ डॉ0 अशोक चौधरी, डीपीआरओ रतन कुमार,सीवीओ डॉ अमर सिंह, सूचना विज्ञान अधिकारी आलोक मिश्रा, परियोजना निदेशक राजेश झा, उपयुक्त मनरेगा संजय शर्मा, मत्स्य के संदीप वर्मा, राजा शेर सिंह, नाबार्ड के मनीष कुमार, लीड बैंक मैनेजर पीएन मौर्य, ग्राम प्रधान अशोक वर्मा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।