पूर्व प्रधान और अफसरों के भ्रष्टाचार से डूबा ग्राम पंचायत पेंदा (लगड़ी)

पूर्व प्रधान और अफसरों के भ्रष्टाचार से डूबा ग्राम पंचायत पेंदा (लगड़ी)

बस्ती (कप्तानगंज) - जिले के विकास खण्ड कप्तानगंज के पेंदा ग्राम पंचायत के लगड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार के विकास कार्यों का पोल खोलने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। जहां उत्तर प्रदेश योगी सरकार भ्रष्टाचार को रोकने की बात करते हैं वही पेंदा ग्राम पंचायत भ्रष्टाचार का मिसाल पेश कर रहा है। 
बता दे की बस्ती में पेंदा ग्राम पंचायत के लगड़ी में जहा ग्रामीणों का आरोप है कि 2019 में आरसीसी के लिए पैसा निकाल कर बंदर बाट कर लिया गया। जब इसकी जानकारी ग्रामीणों को मिली तो इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों को दिया। शिकायत को देख पूर्व प्रतिनिधि प्रधान द्वारा आनन-फ़ानन में 27 दिसंबर 2023 को कुछ ही घंटे के अंदर रोड पर पॉलिथीन डाल कर लीपा पोती कर रोड़ निर्माण कर दिया गया।

घटिया काम को देखकर मौके पर शिवकुमार कुमार पुत्र आज्ञाराम ने इसकी सूचना तत्काल उच्च अधिकारी को दिया करवाई की मांग किया। आदेश तो जारी हुआ। लेकिन संबंधित जांच अधिकारी कानों में तेल डाल कर बैठ गए। वही ग्रामीणों ने बातचीत के दौरान बताया गया कि आरसीसी रोड निर्माण के लिए पूर्व प्रधान सुनीता देवी प्रतिनिधि पवन कुमार सिंह द्वारा 2019 में क़रीब चार लाख का बजट निकाला गया था। जो की संबंधित अधिकारी और ग्राम प्रधान द्वारा आपस में बंदर बाट कर लिया गया।
शिकायत पर रोड तो बनी पर केवल लीपापोती हुआ, सड़क ऐसा बना की दूसरे दिन से गिटिया उखड़ने लगी, बीच सड़क में  पॉलिथीन दिख रहा है। सड़क से भ्रष्टाचार की बू नजर आती दिखी। दिनेश कुमार, दीप नारायन, महेश कुमार, रामचरन भारती, राज कमल द्वारा पूर्व प्रधान एवं संबंधित अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाया। वही शिवकुमार द्वारा आरोप लगाते हुए रोड की जांच कर पूर्व प्रधान व उनके प्रतिनिधि के खिलाफ विधिक कानूनी कार्यवाही करने की मांग किया।

22

Tags:

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

Latest News

मध्य प्रदेश के पानी से भरा लहचूरा बांध,खोले गए 11 फाटक मध्य प्रदेश के पानी से भरा लहचूरा बांध,खोले गए 11 फाटक
महोबा। मध्य प्रदेश में पिछले दो दिनों से हो रही जोरदार बारिश से टीकमगढ़ स्थित बान सुजारा बांध में पानी...
राष्ट्रीय व राज्य स्तर के पुरुस्कार से किया सम्मानित
नौली हरनाथपुर में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन 
लगातार हो रही बारिश से जन जीवन प्रभावित, डीएम ने 12वीं तक के स्कूलों का अवकाश किया घोषित
लगातार बरसात से गिरा कच्चा मकान फसले हुई नष्ट। अरविंद राजपूत
आबकारी विभाग ने 9. 01% से अधिक बढ़ाया राजस्व: जीपी गुप्ता
शासन की योजनाएं पूरी पारदर्शिता के साथ अंतिम पात्र व्यक्ति तक पहुंचे-मुख्यमंत्री साय