सर्द हवाओं से ठिठुरा प्रदेश, ग्वालियर-शिवपुरी समेत 10 शहरों में रहा कोल्ड-डे

 सर्द हवाओं से ठिठुरा प्रदेश, ग्वालियर-शिवपुरी समेत 10 शहरों में रहा कोल्ड-डे

भोपाल। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मध्यप्रदेश में कोहरा, बादल और तेज ठंड पड़ रही है। साल के पहले दिन कई शहरों में घना कोहरा रहा तो ग्वालियर, टीकमगढ़, खजुराहो, नौगांव, शिवपुरी और गुना में सर्द हवाएं चलीं। इससे पारा लुढ़क गया। प्रदेश में ग्वालियर सबसे ठंडा रहा, यहां अधिकतम तापमान 13.4 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मंगलवार को भी सुबह घना कोहरा छाया रहा। भोपाल में विजिबिलिटी 50 से 100 मीटर तक रही। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रदेश में 29 दिसंबर की रात में पश्चिमी विक्षोभ की एक्टिविटी शुरू हो गई। सोमवार को टीकमगढ़ में 15 डिग्री, खजुराहो में 16 डिग्री, नौगांव में 16 डिग्री, शिवपुरी में 18 डिग्री और गुना में 20.5 डिग्री तापमान रहा। मंगलवार को सर्द हवा चलने से कोल्ड-डे की स्थिति भी बनेगी। ग्वालियर में पिछले चार-पांच दिन से अधिकतम तापमान में खासी गिरावट हुई है। सोमवार को यहां तापमान 13.4 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं, भोपाल में 26.8 डिग्री, इंदौर में 27.9 डिग्री, जबलपुर में 27.8 डिग्री और उज्जैन में पारा 25 डिग्री रहा।

हवाई सेवाएं और रेल यातायात प्रभावित
राजधानी भोपाल में कोहरे का असर फ्लाइट्स पर पड़ा है। दिल्ली से भोपाल आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट 2 घंटे 5 मिनट, दिल्ली से भोपाल आने वाली इंडिगो फ्लाइट 1 घंटे 5 मिनट लेट हैं। वहीं, यात्री ट्रेनों पर भी कोहरे का असर हुआ है। ट्रेनें 1 घंटे से लेकर 23 घंटे की देरी से चल रही हैं। इसमें पातालकोट 14 घंटे, कुशीनगर एक्सप्रेस 2 घंटे, नांदेड़ एक्सप्रेस 4 घंटे, अमृतसर एक्सप्रेस 4 घंटे, तेलंगाना एक्सप्रेस 12 घंटे, कर्नाटका एक्सप्रेस 7 घंटे, दक्षिण एक्सप्रेस 5 घंटे, तुलसी एक्सप्रेस 9, पंजाब मेल 5 घंटे, केरला एक्सप्रेस 11 घंटे, आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस 12 घंटे, गोंडवाना 21 घंटे, सचखंड 23 घंटे, राप्ती सागर एक्सप्रेस 23 घंटे देरी से चल रही हैं।


Tags:

About The Author

Latest News

 अगले 2 दिन बारिश की संभावना, आज भोपाल-जबलपुर समेत 8 संभागों में बरसेगा पानी  अगले 2 दिन बारिश की संभावना, आज भोपाल-जबलपुर समेत 8 संभागों में बरसेगा पानी
भोपाल। मध्‍यप्रदेश में इस बार मानसून ने जमकर बारिश की है। अब तक प्रदेश में 40.6 इंच बारिश हो चुकी...
मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री मोदी को दी जन्‍म दिवस की शुभकामनाएं
मुख्य सूचना आयुक्त बने विजय यादव, राज्यपाल ने तीन सूचना आयुक्त को भी दिलाई शपथ
फूड प्रोसेस राइस मिल में लगी आग,लाखों का नुकसान
पूर्वजों के प्रति सम्मान, प्रेम और श्रद्धा का प्रतीक है पितर पक्ष : मुख्यमंत्री  साय
छत्तीसगढ़ में  भारी बारिश की चेतावनी
मुख्यमंत्री  साय आज ‘मोर आवास-मोर अधिकार‘ कार्यक्रम में होंगे शामिल